दिल्ली पुलिस ने AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट बाइक जब्त कर ली है। खबरों की मानें, तो विधायक के बेटे रॉन्ग साइड बाइक चला रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वह लाइसेंस और आरसी भी नहीं दिखा पाए। इसके बाद वह मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया है और उनकी बाइक को मालखाने भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की एक टीम आगामी गणतंत्र दिवस के चलते जामिया नगर में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान ASI और SHO अपनी टीम के साथ बाटला हाउस में नफीस रोड पर पहुंचे तो यहां पर एक बुलेट पर सवार दो लड़के रॉन्ग साइड आते हुए नजर आए। बुलेट पर मॉडिफाई साइलेंसर भी लगा हुआ था, जिससे काफी तेज आवाज आ रही थी।
ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: बारिश के बाद साफ हुई दिल्ली की हवा, जानें आज कितना है AQI
जिगजैग करते हुए बुलेट चला रहे थे अमानतुल्लाह खान के बेटे
बताया जा रहा है कि दोनों लड़के बाइक को जिगजैग करते हुए लापरवाही से चला रहे थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोक लिया है और कागजात मांगे।खबरों की मानें, तो पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाइक चलाने वाले लड़के ने कहा कि उसे लाइसेंस और आरसी अपनी साथ रखने की जरूरत नहीं है। क्योंकि उसके पिता विधायक अमानतुल्लाह खान यहां के विधायक है। लड़के ने पुलिस से ये भी कहा कि उसका चालान कैसे किया जा सकता है और अपने विधायक पिता को फोन लगा दिया।
विधायक अमानतुल्लाह से कराई फोन पर बात
खबरों की मानें, तो लड़के ने अपने विधायक पिता अमानतुल्लाह को फोन किया और उनकी बात SHO से कराई। जिस पर विधायक भड़क गए और कहा कि मुझे भी बंद कर दो। इसके बाद मौका पाते ही दोनों लड़के बाइक छोड़कर फरार हो गए और उन्होंने नाम और पता भी नहीं बताया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक को जब्त कर लिया है और 20 हजार का चालान किया है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव 2025: अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को घेरा, जानें क्यों कहा... मैं योगी जी से सहमत हूं