विधानसभा में AAP विधायक का दावा, 'दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन... BJP ने 25 करोड़ के साथ मंत्री बनाने का दिया ऑफर'

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में आप विधायकों ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी पर विधायकों को खरीदने का आरोप भी लगाया है। किराड़ी विधानसभा सीट से विधायक गोविंद ऋतुराज ने बीजेपी पर 25 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप लगाया। आप विधायक ने विधानसभा में कहा कि बीजेपी ने अपने साथ 10 विधायकों को ज्वाइन कराने पर पूर्वांचल कोटे से मंत्री और सभी विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया है।
दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगेगा- आप विधायक
आप विधायक गोविंद ऋतुराज ने दिल्ली विधानसभा में आगे कहा कि अभी तक तो केवल सुन रहे थे कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगेगा, लेकिन अब ये लोग खुल कर बोल रहे हैं कि दिल्ली के अंदर अगर आप लोग नहीं मानोगे तो कुछ भी नहीं मिलेगा। राष्ट्रपति शासन लगाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मैं रविवार को बवाना के दरियापुर गांव में एक शादी अटेंड करने गया था। जहां तीन-चार लोगों ने रात करीब 9:15 बजे मुझे एक तरफ ले गए, बैठाया और मुझसे कहा देखो दिल्ली के अंदर अगर आप लोग नहीं मानोगे तो कुछ भी नहीं मिलेगा। राष्ट्रपति शासन लगाने वाले हैं।
बीजेपी ने दिया 25 करोड़ का ऑफर
आप मान जाओ और अपने साथ 10 विधायक को ले आओ, सभी को 25-25 करोड़ रुपये देंगे और जब बीजेपी की सरकार बनाएंगे तो आपको मंत्री पद देंगे। आप पूर्वांचल के नेता हो आप पुराने साथी हो आप सबसे बातचीत करो। हमें रिपोर्ट दो हम सबसे बातचीत करेंगे। इसको लेकर आप विधायक गोविंद ऋतुराज ने विधानसभा में सबूत भी दिया है और विधानसभा अध्यक्ष से जांच कराने की मांग की है।
इसके बाद आप विधायक ने कहा कि सोमवार सुबह 9:14 बजे +923477355013 इंटरनेट के नंबर से तीन-चार बार और फोन आया है और कहा कि रात को जो बात हुई है, अगर वह कहीं इसकी चर्चा की, किसी को बताया तो फिर ठीक नहीं होगा। मुझे धमकी दी जा रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS