Swati Maliwal: आज दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए देश-प्रदेश के पक्ष और विपक्ष के नेताओं को निमंत्रण दिया गया था। हालांकि विपक्ष का कोई भी नेता मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचा, सिवाय स्वाति मालीवाल के। स्वाति मालीवाल शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनीं और उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना भी साधा। हालांकि आम आदमी पार्टी के नेताओं को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने स्वाति मालीवाल को भाजपा का एजेंट बता दिया।
स्वाति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से नाराज हुए 'आप' विधायक
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले स्वाति मालीवाल दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर वहां की समस्याएं सुन रही थीं। इन समस्याओं के लिए वो दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमलावर होती रही हैं। उन्होंने कई बार अरविंद केजरीवाल और कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को चुनौतियां भी दीं। ऐसे में जब वो भाजपा के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचीं, तो आम आदमी पार्टी के नेता नाराज नजर आए।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली विधानसभा में इतिहास दोहराया: विजेंद्र गुप्ता बने स्पीकर, कभी मार्शलों ने इस वजह से जबरन घसीटकर निकाला था बाहर
कोंडली विधायक ने स्वाति मालीवाल को बताया भाजपा का एजेंट
जिस थाली में खाया उसी में छेद किया !
— MLA Kuldeep Kumar (@KuldeepKumarAAP) February 20, 2025
बीजेपी की एजेंट ! pic.twitter.com/y0w2t9QdGV
कोंडली विधायक कुलदीप कुमार ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए स्वाति मालीवाल को भाजपा का एजेंट बता दिया। बड़ी बात ये है कि इस फोटो में आम आदमी पार्टी से भाजपा में गए कैलाश गहलोत भी मौजूद थे। कुलदीप ने अपनी पोस्ट में लिखा 'भाजपा की एजेंट ने जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया।'
स्वाति मालीवाल ने नई सरकार से की ये मांग
#WATCH | Delhi: Rajya Sabha MP Swati Maliwal says, "How shameful it is that Arvind Kejriwal betrayed the movement he started - he became the CM with his fight against corruption and had started such a massive movement. CAG reports from 2016 have not been tabled in Vidhan Sabha… pic.twitter.com/0Ruh2k7w6Z
— ANI (@ANI) February 20, 2025
स्वाति मालीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि 'अरविंद केजरीवाल ने अपने शुरू किए गए आंदोलन को धोखा दिया, जो काफी शर्मनाक है। वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई के साथ सीएम बने और इतना बड़ा आंदोलन शुरू किया। 2016 की सीएजी रिपोर्ट आज तक विधानसभा में पेश नहीं की गई है। इसलिए मैं चाहती हूं कि सीएजी की उन रिपोर्ट्स को जल्द विधानसभा में पेश किया जाए और सभी भ्रष्टाचारों का खुलासा किया जाए। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मैं सरकार से अपील करती हूं कि वह जल्द से जल्द यमुना नदी को साफ करें। यह बेहद दुखद है कि पिछले 10 सालों में यमुना को नाले में तब्दील कर दिया गया है और यमुना को पुनर्जीवित करना महत्वपूर्ण है।'
ये भी पढ़ें: Delhi New Govt: रेखा गुप्ता ने संभाला सीएम का कार्यभार, शाम 7 बजे कैबिनेट की पहली बैठक