AAP MLA Naresh Balyan Extortion Case: दिल्ली के उत्तम नगर क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है। बाल्यान को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। यह मामला व्यापारियों से कथित तौर पर वसूली और गैंगस्टरों से जुड़े होने के गंभीर आरोपों की वजह से राजनीतिक और कानूनी विवाद का केंद्र बन गया है।
नरेश बाल्यान पर है जबरन वसूली के आरोप
दिल्ली पुलिस के अनुसार, नरेश बाल्यान पर व्यापारियों से जबरन वसूली का आरोप है। मामले में एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें कथित तौर पर बाल्यान और विदेश में रह रहे गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच बातचीत दर्ज है। आखिर क्या है क्लिप में? आपको बता दें कि बातचीत में व्यापारियों से पैसे वसूलने का जिक्र है, जो कि पुलिस जांच का मुख्य आधार बना है।
राउज एवेन्यू कोर्ट का आदेश
रविवार को नरेश बाल्यान को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस का पक्ष है कि क्राइम ब्रांच ने अदालत से कहा कि मामले की जांच के लिए और पूछताछ जरूरी है, क्योंकि इस मामले में कई और आरोपियों के नाम सामने आ सकते हैं। वहीं इस मामले को लेकर कोर्ट ने दो दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया, ताकि क्राइम ब्रांच जांच को आगे बढ़ा सके।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी पर लगाया ये आरोप, MLA नरेश बालियान की गिरफ्तारी को लेकर भी दी सफाई
बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप
नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी से पहले भाजपा ने उन पर तीखा हमला किया। भाजपा ने आरोप लगाया कि बाल्यान व्यापारियों से वसूली में शामिल हैं। पार्टी ने पूछा कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? इसके साथ ही भाजपा ने कहा कि कानून के तहत बाल्यान के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।
इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले आप विधायक नरेश बाल्यान अरेस्ट, आज कोर्ट में होगी पेशी
AAP का बचाव और साजिश का आरोप
आम आदमी पार्टी ने बाल्यान की गिरफ्तारी को 'राजनीतिक प्रतिशोध' करार दिया है। पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था और अपराध के मुद्दे उठाए हैं, तब से भाजपा AAP नेताओं को निशाना बना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेश बाल्यान को साजिश के तहत फंसाया गया है। वहीं दूसरी तरफ नरेश बाल्यान का पक्ष यह है कि उन्होंने अपने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह झूठे आरोप लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।
#WATCH | AAP MLA Naresh Balyan taken from Rouse Avenue Court in Delhi. He was sent to 2-day police custody.
— ANI (@ANI) December 1, 2024
Naresh Balyan was arrested by Delhi Police's Crime Branch yesterday in connection with an extortion case. pic.twitter.com/mMjbctRRHF
इन सबके साथ AAP विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी ने दिल्ली में राजनीति और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह देखना बाकी है कि पुलिस की जांच और अदालत की प्रक्रिया में इस मामले में क्या फैसला निकलता है। हालांकि, इस घटना ने आप और भाजपा के बीच राजनीतिक टकराव को और तेज कर दिया है।