केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें: विधानसभा चुनाव से पहले आप विधायक नरेश बाल्यान अरेस्ट, आज कोर्ट में होगी पेशी

AAP MLA Naresh Balyan arrested by Delhi Police in extortion case
X
आप के विधायक नरेश बाल्यान अरेस्ट।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने AAP विधायक नरेश बाल्यान को अरेस्ट कर लिया है। उनकी यह गिरफ्तारी गैंगस्टर के साथ ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद हुई है। जिसमें वह रंगदारी को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है। दरअसल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को AAP विधायक नरेश बाल्यान को जबरन वसूली के एक मामले में अरेस्ट कर लिया है। जिसके बाद बीजेपी ने आप को घेरना शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, आप विधायक नरेश बाल्यान पर आरोप है कि वह गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ काम कर रहा है, जो शहर में कई जबरन वसूली और फायरिंग के मामलों का मास्टरमांइड है। आज आप विधायक को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई की टीम उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि सांगवान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है और अभी में अमेरिका में है और उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है। सांगवान के शूटर्स दिल्ली में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

पुलिस का कहना है कि आप विधायक के खिलाफ पिछले साल से जांच चल रही थी, जब उनके और सांगवान की कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया था। शनिवार को बालियान को मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालांकि, नरेश बाल्यान ने सहयोग नहीं किया और टाल-मटोल कर रहे थे। जिससे हिरासत में पूछताछ की जरूरत पड़ी। जब वह ठीक से जवाब नहीं दे पाए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें- FBI Director: डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल को एफबीआई डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया, इनके माता-पिता गुजराती मूल के

पुलिस ने बताया कि उन्हें एफआईआर नंबर 191/23 के तहत शाम करीब 7 बजे गिरफ्तार किया गया। मामला एक कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग से संबंधित है। जिसमें सांगवान और विधायक को कथित तौर पर फोन पर बात करते हुए और वसूली को लेकर बात करते हुए सुना गया था।

बता दें कि नरेश बाल्यान दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक है और वह दक्षिणी दिल्ली के लिए डीडीसी अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके है। वहीं केजरीवाल बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी को घेरने में लगे हुए है। ऐसे में उनके विधायक की गिरफ्तारी आगामी चुनाव में केजरीवाल के लिए भारी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में पांच दिसंबर के बाद बढ़ेगी ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story