Logo
आप विधायक नरेश बालियान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को कोर्ट ने उन्हें MCOCA के मामले में 13 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Naresh Balyan News:आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को शुक्रवार को दिल्ली की राउज ऐवन्यू कोर्ट की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने MCOCA के मामले में सुनवाई करते हुए उन्हें 13 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर नगर के विधायक की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की ओर से कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। जिसके बाद स्पेशल जज कावेरी ने नरेश बालियान को पुलिस की हिरासत में भेज दिया है। कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने अपनी याचिका में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA Case) के तहत दर्ज मामले में विधायक से पूछताछ के लिए हिरासत में देने अपील की थी।

खबरों की मानें, तो कोर्ट में दिल्ली पुलिस के वकील अखंड प्रताप सिंह ने मांग की थी कि नरेश बालियान की न्यायिक हिरासत को 10 दिन के लिए और बढ़ाया जाए। ताकि, मकोका मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए पुलिस उनसे पूछताछ कर सके। इस मामले में पहले बालियान को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें सात दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

4 दिसंबर को अरेस्ट हुए थे नरेश बालियान

बता दें कि MCOCA के मामले में पुलिस ने नरेश बालियान को 4 दिसंबर को अरेस्ट किया गया था। वहीं इससे पहले उनकी गिरफ्तारी जबरन वसूली के एक मामले में हुई थी। उनका और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू का एक ऑडियो क्लिप सामने आया था। जिसके बाद से पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी। पूछताछ में संतोषजनक उत्तर न देने के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें इस मामले में जमानत दे दी थी।

ये भी पढ़ें- BPSC Normalisation: पटना पुलिस ने खान सर को हिरासत में लिया, नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन में हुए थे शामिल

 

5379487