Logo
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा के तीसरे दिन भी दिल्ली की राजनीति में बवाल शुरू हो गया है। आप विधायकों ने सदन के बाहर हंगामा शुरू कर दिया, जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया है।

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है। आज फिर दिन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आप के विधायक विधानसभा परिसर में घुसने का प्रयत्न कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर आप विधायकों को अंदर जाने से रोक दिया है। इस पर आप नेताओं ने सदन के बाहर प्रोटेस्ट शुरू कर दिया। आतिशी ने बीजेपी पर हमला भी बोला है, जिस पर भाजपा की ओर से पलटवार आया है।

हमें परिसर में जानें से नहीं रोक सकते- आतिशी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सदन की कार्यवाही के दूसरे ही दिन स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने सदन से आप के 21 विधायकों को सस्पेंड कर दिया था। सिर्फ ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को छोड़कर सभी विधायकों को सदन की कार्यवाही में शामिल होने से सस्पेंड कर दिया था, लेकिन आज आप विधायक सदन परिसर में घुसने का प्रयत्न कर रहे थे। आतिशी ने कहा कि आप सदन से हमें बर्खास्त कर सकते हैं, लेकिन हमें परिसर में अपने दफ्तर में जाने से नहीं रोक सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Delhi Assembly Session Day 3 Live: विधानसभा के तीसरे दिन AAP का हंगामा, कहा- सदन में नहीं जाने दिया जा रहा, बीजेपी ने किया पलटवार

गैर संवैधानिक फैसला- आतिशी

आतिशी ने आगे कहा कि पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि हम विधानसभा से निलंबित हैं, इसलिए हमें विधानसभा परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यह गैर लोकतांत्रिक और गैर संवैधानिक है। आज तक देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि किसी भी विधानसभा में चुने हुए विधायक को कभी नहीं रोका जाता। संसद में भी गांधी प्रतिमा के नीचे निलंबित होने पर भी विरोध होते हैं। आखिरकार हमें कैसे रोका जा सकता है? हमने अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई बात नहीं हो रही है।

कपिल मिश्रा का आप पर पलटवार

इस पर बीजेपी मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि विपक्ष के विधायकों द्वारा जिस तरह का व्यवहार विधानसभा में किया गया, देश में कोई भी विधानसभा इस तरह से नहीं चल सकती। 10 सालों से यहां पर दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं की गई है। हम किसी को भी ऐसी साजिश को अंजाम नहीं देने देंगे कि दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा ना हो। विपक्ष के विधायकों के निलंबन का निर्णय अध्यक्ष का है। मुझे लगता है कि अब  AAP के लोगों को यह समझ जाना चाहिए कि वे दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा करें और सदन को गरिमापूर्ण तरीके से चलाएं।

ये भी पढ़ें:- Delhi News: प्रवेश वर्मा ने डिफेंस कॉलोनी की सड़कों का निरीक्षण किया, फिर केजरीवाल पर लगा दिए ये आरोप

5379487