Raghuvinder Shokeen takes oath as Delhi minister: आम आदमी पार्टी के नांगलोई जाट से विधायक रघुविंदर शौकीन ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री पद के तौर पर शपथ ली। उन्हें दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजनिवास पर शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में सीएम आतिशी भी शामिल हुईं। वहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शौकीन की कैबिनेट मंत्री बनने के लिए बधाई दी है।

दरअसल, आप के प्रमुख जाट नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। उनके जाने के बाद 18 नवंबर को आम आदमी पार्टी ने रघुविंदर शौकीन को दिल्ली कैबिनेट में शामिल करने का ऐलान किया था। कहा जा रहा है कि कैलाश गहलोत के नुकसान को कंट्रोल करने के लिए आम आदमी पार्टी ने यह फैसला लिया है। इसी के चलते शुक्रवार को रघुविंदर शौकीन ने मंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण की तस्वीरों को आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें लिखा कि दिल्ली को नया मंत्री मिल गया है। नांगलोई जाट से आज दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: AAP की तीसरी सूची जारी, ढूंढ लिया कैलाश गहलोत का रिप्लेसमेंट, नजफगढ़ से प्रत्याशी का ऐलान

दिल्ली की सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी रघुविंदर शौकीन को ट्वीट कर बधाई दी है। आतिशी ने लिखा कि रघुविंदर शौकीन को मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। मुझे पूरा भरोसा है कि मंत्री के तौर पर आप दिल्ली के लोगों की सेवा करेंगे और उनकी जिंदगी को बेहतर बनाएंगे।

कौन हैं रघुविंदर शौकीन

बता दें कि रघुविंदर शौकीन दिल्ली की छठी विधानसभा के सदस्य हैं और आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं और दिल्ली के नांगलोई जाट (विधानसभा क्षेत्र) का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने एनआईटी कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग (1983-88) में ग्रेजुएशन की और कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में एक्टिव हैं। रघुविंदर शौकीन ने नांगलोई जाट से दो बार विधायक रह चुके हैं। इससे पहले वह दो कार्यकाल के लिए पार्षद चुने गए थे।

ये भी पढ़ें- MCOCA Case: AAP विधायक नरेश बाल्यान की नहीं थम रही मुश्किलें, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत पर भेजा