Delhi Elections 2025: सोमनाथ भारती ने भाजपा को कहा 'भारतीय झूठा पार्टी', झुग्गी वालों को सावधान रहने की दी चेतावनी

Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर नजर आ रही हैं। आज आप विधायक सोमनाथ भारती ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा है।;

Update: 2025-01-01 11:28 GMT
AAP Leader Somnath Bharti allegations on BJP and Congress
आप नेता सोमनाथ भारती।
  • whatsapp icon

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति चरम पर है। अब आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भाजपा को ‘भारतीय झूठा पार्टी’ कहा है। भारती ने कहा कि कुछ समय पहले इनकी झुग्गी प्रवास योजना शुरू हुई थी।। पहले ये लोग झुग्गियों में प्रवास करते हैं और बाद में उन पर बुलडोजर चलवा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा और उनकी बी पार्टी कांग्रेस के लोग झुग्गियों में आएं, तो झुग्गीवालों को सावधान हो जाना चाहिए। 

झुग्गियों को तोड़ने की कोशिश कर रही भाजपा

उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले भारतीय झूठा पार्टी ने झुग्गी प्रवास योजना शुरू की थी। वे लोग पहले झुग्गी वालों के बीच जाकर रहते हैं और फिर वहां की झुग्गियों को तोड़ देते हैं। कल मैंने इसका लाइव उदाहरण देखा। मेरे इलाके में भाजपा ने एमसीडी अधिकारियों के साथ मिलकर झुग्गियों को तोड़ने की कोशिश की। क्षेत्र के विधायक और पार्षद को इसकी कोई सूचना नहीं थी। इसके बाद वहां पर कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र कोचर पहुंचे और कहा कि विधायक ने एमसीडी टीम को भेजा है। ये सब इंद्रा कैंप में हुआ है। अब झुग्गीवालों को ध्यान रखना है कि भाजपा और उनकी बी पार्टी कांग्रेस अगर झुग्गियों में आएं, तो झुग्गीवाले उन्हें अंदर न आने दें। 

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, भाजपा को लेकर पूछे ये अहम सवाल

जितेंद्र कोचर पर हाथापाई का आरोप

सोमनाथ भारती ने कहा कि बीते दिन कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र कोचर ने वहां हाथापाई की कोशिश की और पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। ये भाजपा और कांग्रेस में सगे भाई वाली दोस्ती का इशारा है। कांग्रेस ने लगभग डेढ़ से दो करोड़ भाजपा से ले लिया है क्योंकि उन्हें लग रहा है कि वो जनता के वोट काट सकते हैं। भारती ने झुग्गीवासियों से कहा कि भाजपा और कांग्रेस के लोगों से सावधान रहें। भाजपा नेता पहले झुग्गियों में रहने की नौटंकी करते हैं और फिर वहीं पर बुलडोजर चलवा देते हैं।

ये भी पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष ने केजरीवाल को लिखा पत्र, बोले- 'झूठ बोलने और देश विरोधी ताकतों को छोड़ें आप मुखिया'

Similar News