दिल्ली विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली उम्मीवारों की सूची, अपनों की बजाय दूसरी पार्टी से आए नेताओं को दिया टिकट

AAP First Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 6 ऐसे उम्मीदवारों के नाम शामिल है, जो हाल ही में कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है। इनमें तीन कांग्रेस के और तीन बीजेपी के नेता रह चुके हैं। आइए जानते हैं कि किसे कहां से टिकट मिला है।
इन उम्मीदवारों को यहां से मिला टिकट
1. छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर को टिकट
आम आदमी पार्टी ने छतरपुर विधानसभा से ब्रह्मा सिंह तंवर को टिकट दिया है। ब्रहा सिंह तंवर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे हैं और वह तीन बार विधायक भी रह चुके हैं। हाल ही में बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए थे।
2- किराड़ी से अनिल झा को मिला टिकट
आम आदमी पार्टी ने किराड़ी विधानसभा से अनिल झा को टिकट दिया है। वह भी बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए है और किराड़ी से दो बार के विधायक रह चुके हैं।
3- लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी को टिकट
लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से बीबी त्यागी को टिकट मिला है। बीबी त्यागी भी बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है। जब उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी, तब से ही इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी कि आम आदमी पार्टी उन्हें लक्ष्मी नगर से अपना उम्मीदवार घोषित करेगी। ऐसा इसलिए है कि बीबी त्यागी की इस क्षेत्र में अच्छी पकड़ है।
4- सीलमपुर से जुबैर चौधरी को मिला टिकट
आम आदमी पार्टी ने सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से जुबैर चौधरी को टिकट दिया है। जुबैर चौधरी कांग्रेस से 5 बार विधायक रहे मतीन अहमद के बेटे हैं। उन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी।
5- सीमापुरी विधानसभा से वीर सिंह धींगान को दिया टिकट
इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए वीर सिंह धींगान को सीमापुरी विधानसभा से टिकट दिया है। वह कांग्रेस से तीन बार विधायक रह चुके हैं।
6- मटियाला से सुमेश शौकीन को दिया टिकट
वहीं आम आदमी पार्टी ने सुमेश शौकीन को मटियाला विधानसभा से टिकट दिया है। वह हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए है। सुमेश शौकीन कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं।
7- विश्वास नगर विधानसभा से दीपक सिंघला को टिकट मिला।
8. रोहतास नगर विधानसभा से सरिता सिंह को टिकट मिला।
9. बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से से राम सिंह नेता जी को टिकट दिया।
10. घोंडा विधानसभा से गौरव शर्माको टिकट दिया।
11. करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से मनोज त्यागी को टिकट दिया।
ये भी पढ़ें- गौतम अडाणी पर US में रिश्वतखोरी का आरोप: अडाणी ग्रुप के शेयर 20% तक लुढ़के, निवेशकों के 2.60 लाख करोड़ रुपए डूबे
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS