Delhi Elections 2025: 'लोकतंत्र का चीरहरण' कर रहे प्रवेश वर्मा, अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर ली चुटकी

Parvesh Verma: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पारा बढ़ा हुआ है। एक तरफ दिल्ली में सर्दी ने कहर मचा रखा है, तो दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारों में गरमा गरमी का माहौल है। आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर एक के बाद एक आरोप लगा रहे हैं। पहले उन पर नोट के बदले वोट खरीदने का आरोप लगा। इसके बाद उन पर सोने की चेन, कंबल, चादर और जूते बांटने का आरोप लगा। इसके बाद अब प्रवेश वर्मा पर साड़ी बांटने का आरोप लग रहा है।
सौरभ भारद्वाज और अरविंद केजरीवाल ने किया पोस्ट
दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक पोस्ट कर प्रवेश वर्मा पर साड़ी बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि 'भाजपा के नेता साड़ी बांट-बांट कर देश के लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं।' इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर चुटकी लेते हुए लिखा कि 'प्रवेश वर्मा डिस्क्वालिफाई होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग है कि डिस्क्वालिफाई ही नहीं कर रहा।'
बेचारे प्रवेश वर्मा जी disqualify होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं पर चुनाव आयोग है कि मानता ही नहीं। https://t.co/TgJZlGobW0
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 16, 2025
प्रवेश वर्मा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप
बता दें कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने और लोगों के वोट खरीदने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता चुनाव आयोग में शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। साथ ही प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जा चुकी है। इन कारणों से कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग भाजपा नेता प्रवेश वर्मा द्वारा किया गया नामांकन खारिज कर सकता है। इसको लेकर बीते दिन बैकअप के तौर पर प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह भी अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल और पति प्रवेश वर्मा के सामने चुनावी मैदान में उतरीं स्वाति सिंह, दाखिल किया नामांकन
प्रवेश वर्मा का वायरल वीडियो
चुनाव आयोग की नाक के नीचे नई दिल्ली विधानसभा में BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहा है।
— AAP (@AamAadmiParty) January 15, 2025
मतदाताओं को पैसे, जूते, कंबल और चादर बाँटे जा रहें हैं। लेकिन क्या Election Commission और जिला निर्वाचन अधिकारी को यह सब दिख ही नहीं रहा या फिर आप देखना नहीं… pic.twitter.com/Hgt5DSyvRT
बुधवार को भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी। इस वीडियो में प्रवेश वर्मा महिलाओं को जूते बांटते नजर आ रहे थे। साथ ही महिलाओं से आशीर्वाद बनाए रखने की बात कह रहे थे। इसको लेकर भी बीती शाम चुनाव आयोग में शिकायत की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा का जूते बांटने का वीडियो वायरल, आप ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का लगाया आरोप
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS