Delhi Elections 2025: 'लोकतंत्र का चीरहरण' कर रहे प्रवेश वर्मा, अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर ली चुटकी

Arvind Kejriwal post against bjp leader Parvesh Verma
X
अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा।
Parvesh Verma: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति पारा बढ़ा हुआ है। इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा और चुनाव आयोग को लेकर एक पोस्ट शेयर कर निशाना साधा है।

Parvesh Verma: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पारा बढ़ा हुआ है। एक तरफ दिल्ली में सर्दी ने कहर मचा रखा है, तो दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारों में गरमा गरमी का माहौल है। आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर एक के बाद एक आरोप लगा रहे हैं। पहले उन पर नोट के बदले वोट खरीदने का आरोप लगा। इसके बाद उन पर सोने की चेन, कंबल, चादर और जूते बांटने का आरोप लगा। इसके बाद अब प्रवेश वर्मा पर साड़ी बांटने का आरोप लग रहा है।

सौरभ भारद्वाज और अरविंद केजरीवाल ने किया पोस्ट

दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक पोस्ट कर प्रवेश वर्मा पर साड़ी बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि 'भाजपा के नेता साड़ी बांट-बांट कर देश के लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं।' इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर चुटकी लेते हुए लिखा कि 'प्रवेश वर्मा डिस्क्वालिफाई होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग है कि डिस्क्वालिफाई ही नहीं कर रहा।'

प्रवेश वर्मा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप

बता दें कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने और लोगों के वोट खरीदने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता चुनाव आयोग में शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। साथ ही प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जा चुकी है। इन कारणों से कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग भाजपा नेता प्रवेश वर्मा द्वारा किया गया नामांकन खारिज कर सकता है। इसको लेकर बीते दिन बैकअप के तौर पर प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह भी अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल और पति प्रवेश वर्मा के सामने चुनावी मैदान में उतरीं स्वाति सिंह, दाखिल किया नामांकन

प्रवेश वर्मा का वायरल वीडियो

बुधवार को भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी। इस वीडियो में प्रवेश वर्मा महिलाओं को जूते बांटते नजर आ रहे थे। साथ ही महिलाओं से आशीर्वाद बनाए रखने की बात कह रहे थे। इसको लेकर भी बीती शाम चुनाव आयोग में शिकायत की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा का जूते बांटने का वीडियो वायरल, आप ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का लगाया आरोप

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story