Delhi Voter List: दिल्ली में वोटर लिस्ट से नाम काटने पर AAP का गंभीर आरोप, अधिकारियों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

AAP allegation for voter list in Delhi 
X
दिल्ली में मतदाता सूची को लेकर आप का आरोप।
AAP ने दावा किया है कि ये नाम बिना किसी ठोस वजह के काटे गए हैं, जबकि ये मतदाता जीवित हैं और अपने पुराने पते पर ही रह रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

Voter List in Delhi: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने सख्त रुख अपनाया है। AAP ने दावा किया है कि बीजेपी की साजिश के तहत दिल्ली के वोटर लिस्ट से अवैध तौर पर मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। पार्टी का आरोप है कि करीब 75 फीसदी नाम गलत तरीके से सूची से हटाए गए हैं। पार्टी ने इस मुद्दे की गहन जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों की एक सूची तैयार कर रही है, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र की तरह यहां भी कर रही मतदाता सूची में गड़बड़ी- आप

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली का चुनाव जीतने के लिए हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह यहां भी मतदाता सूची में गड़बड़ी कर रही है। लेकिन, पार्टी का कहना है कि यह साजिश अब विफल हो चुकी है और इसका पर्दाफाश हो चुका है। AAP के नेता और कार्यकर्ता हर विधानसभा क्षेत्र में 24 घंटे काम कर रहे हैं, ताकि यह तय किया जा सके कि गलत तरीके से काटे गए नाम वापस सूची में जोड़े जा सकें।

75 फीसदी मामलों में गलत तरीके से नाम काटे

AAP ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे एक-एक घर जाकर मतदाता सूची से कटे हुए नामों की पुष्टि करें। अगर किसी मतदाता का नाम बिना किसी सही वजह से काटा गया है, तो AAP का मकसद उसे सूची में जोड़ना है। वहीं, पार्टी का दावा है कि इस जांच में करीब 75 फीसदी मामलों में गलत तरीके से नाम काटे गए हैं, और यह प्रक्रिया BJP के दबाव में की गई है।

ये भी पढ़ें: 'केजरीवाल झुकेगा नहीं' पोस्टर चर्चा में, AAP ने पेश किया नया अंदाज

इन अधिकारियों के खिलाफ किया जाएगा मुकदमा दर्ज

आम आदमी पार्टी ने उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है, जो इस गड़बड़ी में शामिल पाए जाएंगे। जिसे लेकर पार्टी का कहना है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 174, 318, 217, 196 और 61 के तहत इन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए AAP ने यह भी चेतावनी दी है कि जिन अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन किया है, उनका करियर खतरे में पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जल्द दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है AAP, कई मौजूदा विधायकों कटेगा टिकट!

जीवित मतदाता का नाम गलत तरीके से सूची से न हटे

वोटर लिस्ट से नाम काटने की प्रक्रिया चुनाव आयोग के नियमों के तहत होती है। अगर कोई मतदाता नाम हटाने पर आपत्ति जताता है, तो यह प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी की जाती है। AAP का कहना है कि वे यह तय करेंगे कि चुनाव आयोग के नियमों का पालन हो और कोई भी जीवित मतदाता का नाम गलत तरीके से सूची से न हटे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story