Logo
Delhi Mayor Election: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में मेयर का चुनाव जीत लिया है। आप पार्षद महेश खींची दिल्ली का नया मेयर बन गया है, उन्होंने बीजेपी पार्षद किशन लाल को हराया है।

Delhi Mayor Election: आज दिल्ली में नए मेयर को लेकर चुनाव कराया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुई है। आप नेता महेश खींची ने चुनाव में जीत हासिल की और दिल्ली का नया मेयर बन गया है। इससे पहले दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय थीं, लेकिन अब महेश खींची इस जिम्मेदारी को संभालने वाले हैं। उन्हें इस चुनाव में कुल 133 वोट मिले हैं। हालांकि उनका कार्यकाल सिर्फ 4 महीने के आसपास का ही रहने वाला है। इसको लेकर खूब राजनीति भी हो रहा है।

आप-बीजेपी में रही कांटे की टक्कर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मेयर चुनाव को लेकर कल से ही माहौल काफी गरम था। बीजेपी को उम्मीद जरूर थी कि कुछ चमत्कार हो सकता है, लेकिन आप ने फिर से चुनाव जीत लिया और आप के पार्षद महेश खींची दिल्ली के नए मेयर बन गए हैं। यह टक्कर कांटे की रही है। बीजेपी की ओर से मेयर के लिए नामित कैंडिडेट किशन लाल को 130 वोट मिले हैं, जबकि आप के उम्मीदवार को 133 वोट मिले और दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी का मेयर बन गया है।

कहां के पार्षद हैं महेश खींची

बताते चलें कि इस चुनाव के लिए कुल 284 उम्मीदवारों को वोट डालने थे, जिनमें 249 पार्षद, 14 विधायक, 7 लोकसभा सांसद और 3 राज्यसभा सांसद वोट करते, लेकिन इस चुनाव में सिर्फ 263 वोट पड़े। इनमें से 133 आम आदमी पार्टी के खाते में गया, जबकि 130 बीजेपी के खाते में गया है। दिल्ली का नया मेयर महेश खींची करोल बाग के देव नगर वार्ड से पार्षद हैं। इसके अलावा दिल्ली का नया डिप्टी मेयर रविंदर भारद्वाज को बनाया गया, जो कि अमन विहार से पार्षद हैं। बीजेपी की ओर से उम्मीदवार रहे किशन लाल शकूरपूर वार्ड से पार्षद हैं। 

ये भी पढ़ें:- Delhi Mayor Election 2024 LIVE: दिल्ली में MCD मेयर चुनाव में AAP और BJP के बीच कांटे की टक्कर, कांग्रेस ने किया बहिष्कार

5379487