ACB की पूछताछ में केजरीवाल का सहयोग नहीं: टीम ने जारी किया नोटिस, संजय सिंह ने लगाए भाजपा पर ये गंभीर आरोप

ACB Team on Arvind Kejirwals House
X
अरविंद केजरीवाल के घर पर एसीबी की टीम।
Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। एलजी के आदेश पर एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने उनके आवास पर पहुंची लेकिन केजरीवाल ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया। 

Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान हुआ और अब 8 फरवरी को मतगणना होने वाली है। इन दोनों तारीखों के बीच दिल्ली का सियासी पारा बढ़ गया है। अरविंद केजरीवाल और अन्य आप नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनके 15 से ज्यादा उम्मीदवारों को खरीदने के लिए फोन कॉल्स आए। हालांकि भाजपा ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा और इसका सबूत मांगने के लिए केजरीवाल और उनके नेताओं के खिलाफ जांच की मांग की।

अरविंद केजरीवाल ने एसीबी के साथ नहीं किया सहयोग

इसके बाद एलजी ने एसीबी की टीम गठित कर अरविंद केजरीवाल , संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर पर पूछताछ के लिए भेज दी। हालांकि संजय सिंह भाजपा के 15-15 करोड़ रुपए में नेता खरीदने के आरोप की शिकायत लेकर एसीबी के कार्यालय पहुंचे थे। इस कारण उनका बयान वहीं पर दर्ज करा लिया गया लेकिन अरविंद केजरीवाल ने एसीबी की जांच में सहयोग नहीं किया। एसीबी की टीम एक घंटे से ज्यादा देर तक केजरीवाल के घर के बाहर इंतजार करती रही। इसके बाद एसीबी की टीम ने अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया। इस नोटिस में पूछा गया कि भाजपा ने पार्टी के किन-किन नेताओं को ऑफर दिया, उन नेताओं के नाम बताएं।

ये भी पढ़ें: रिजल्ट से पहले फंसे केजरीवाल और संजय सिंह: अब होने वाला है असली खेला, बीजेपी सेक्रेटरी ने LG को लिखा पत्र

बिना नोटिस पूछताछ के लिए आई एसीबी टीम- संजीव नासियार

वहीं आम आदमी पार्टी के लीगल हेड संजीव नासियार ने आरोप लगाया कि एसीबी टीम पिछले डेढ़ घंटे से यहां बैठी है लेकिन इन लोगों के पास किसी तरह का नोटिस नहीं है और न ही कोई स्टैंप था। हालांकि बाद में उन्होंने ऊपर से निर्देश लिए और बाहर से नोटिस तैयार कराकर तामील किया है। हम उनके नोटिस का जवाब देंगे।

संजय सिंह ने भाजपा को बताया भ्रष्ट

वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा को सबसे भ्रष्ट पार्टी बताया और भाजपा को तोड़-फोड़ करने वाली और विधायकों को खरीदने वाली पार्टी बताया। साथ ही संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में सरकार गिराई। क्या एसीबी को उनके खिलाफ प्रमाण चाहिए कि वो भ्रष्ट पार्टी नहीं है?

ये भी पढ़ें: दिल्ली में किसके सिर सजेगा जीत का ताज? घर बैठे लाइव नतीजे देखने के लिए जानें टाइम और डेट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story