Delhi Crime News: कैंसर की नकली दवा बेचकर ठगी, कुल 9 ब्रांड्स की नकली दवाइयां जब्त

MP Government Hospital Fake Medicines
X
MP के सरकारी अस्पतालों में मिलीं आमनक दवाएं।
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो कैंसर की दवा के नाम पर लोगों को नकली दवाइयां बेचा करते थे। पुलिस ने कुल 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की है।

Delhi Crime News: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो किसी भी व्यक्ति को तेजी से मौत की ओर धकेलता है। एक बार जिसे कैंसर हो जाता है, उसका ठीक हो पाना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में कैंसर पीड़ित लोग इस बीमारी से निजात पाने की हर संभव कोशिश करते हैं। इसके लिए पीड़ित पैसों का मोह नहीं रखते हैं, आरोपियों ने इसी बात का फायदा उठाकर कैंसर की नकली दवाइयां बनाकर बेचनी शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश कर दिया है।

11 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कैंसर की दवा के नाम पर फंगल इन्फेक्शन की दवा महंगे दाम में बेचने वाले 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 9 ब्रांड्स की दवाइयां भी बरामद की है, जिनमें 7 दवा विदेशी है, जबकि 2 भारत में बनाई जाने वाली है। दिल्ली पुलिस ने बीते एक महीने में इन आरोपियों के खिलाफ 50 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए और आरोपियों के खिलाफ 11 हजार पन्नों की चार्जशीट भी दाखिल की है। पुलिस ने जिन 50 लोगों के खिलाफ बयान दर्ज किया, उनमें से 8 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने नकली दवाइयां खरीदी।

मधुबनी की पीड़िता से ठगे करीब 4 लाख

इन पीड़ितों में से एक पीड़िता बिहार की मधुबनी की रहने वाली थी, जिनके मुंह और फेफड़ों में कैंसर था। महिला के परिजनों ने इस गैंग से 3 लाख 60 हजार रुपये में कुल 4 इंजेक्शन खरीदा था। ठगों ने परिजनों से पैसे तो ठगे ही, बाद में इस महिला की मौत भी हो गई। पुलिस ने मामले में यह भी बताया कि आरोपी कैंसर की जीवन रक्षक दवा की शीशी में ये नकली दवाइयां बेचा करते थे। ये लोग खासतौर पर हरियाणा, बिहार, अफ्रीका और नेपाल से आने वाले मरीजों को अपना शिकार बनाते थे।

ये भी पढ़ें:- जीटीबी हॉस्पिटल हत्याकांड में शामिल तीसरा आरोपी अरेस्ट, हत्या से पहले चार बार की थी अस्पताल की रेकी

ये भी पढ़ें:- Delhi Weather: आज राजधानी में होगी बारिश, तापमान में आएगी गिरावट, जानें मौसम का हाल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story