Saurabh Bharadwaj: दिल्ली में AAP के चुनाव हारते ही बेरोजगार हुए पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज, खोला YouTube चैनल

दिल्ली विधानसभा का चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए मुश्किलें बढ़ गए हैं। इसी बीच आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बेरोजगार नेता जी के नाम से यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया है। जिसका उद्देश्य लोगों से सीधे जुड़ना और उनके सवालों को खुले और पारदर्शी तरीके से जवाब देना है।
दरअसल, अपने नए डिजिटल प्लेटफॉर्म को लेकर सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 8 फरवरी को चुनाव परिणाम ने दिल्ली के राजनीतिक में महत्वपूर्ण बदलाव लाए हैं। हम जैसे नेताओं के लिए जीवन 180 डिग्री का मोड़ ले चुका है। आज यह कहा जा सकता है कि हम वो नेता हैं, जो बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि बहुत से लोग व्हाट्सएप और ट्विटर पर मुझसे संपर्क कर रहे हैं और मेरी योजनाओं के बारे में पूछ रहे हैं और यह भी पूछ रहे हैं कि चुनाव में हार के बाद एक राजनेता क्या बदलाव महसूस करता है। इस चैनल के माध्यम से मैं अपनी यात्रा शेयर करना चाहता हूं और इन सवालों को सीधे संबोधित करना चाहता हूं।
राजनीति में आने से पहले आईटी प्रोफेसनल थे सौरभ भारद्वाज
खबरों की मानें, तो आप नेता सौरभ ने एक इंटरव्यू में कहा कि राजनीति में आने से पहले वे एक आईटी प्रोफेसनल थे, लेकिन अब वे वापस नहीं जा सकते क्योंकि इस सेक्टर में काफी तकनीकी सुधार हुए हैं। उन्होंने कहा कि कंपनियां राजनेताओं को नौकरी देने में भी हिचकिचाती हैं। भारद्वाज ने आगे कहा कि उन्हें आजीवका चलाने के लिए पैसे कमाने की जरूरत है।
उन्होंने आगे कहा कि हर कोई ये ही सोचता है कि एक बार विधायक या सांसद बन जाने के बाद उसे पैसे की जरूरत नहीं होती, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है। हमें अपनी आजीविका चलाने के लिए पैसे की जरूरत है। यहां तक कि मेरी टीम भी चैनल के जरिए कुछ मदद करेगी।
ग्रेटर कैलाश विधानसभा से हारे सौरभ भारद्वाज
बता दें कि सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए है। उन्हें बीजेपी की शिखा रॉय ने 3 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है। भारद्वाज के साथ आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव में आप ने 22 सीटों पर चुनाव जीता है। जबकि, बीजेपी ने 48 सीटों के साथ 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS