Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में जैसे-जैसे सर्दी की शुरुआत हो रही है, वैसे-वैसे प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज यानी गुरुवार को देशभर में छठ का महापर्व मनाया जा रहा है। आज के दिन भी राजधानी के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिलने वाली है। दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)  'बहुत खराब' और 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों की मानें, तो आज सुबह 7 बजे तक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 366 दर्ज किया गया। वहीं कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है। गुरुवार की सुबह करीब सात बजे आनंद विहार में एक्यूआई 425, बुराड़ी में 378, चांदनी चौक में 304, आईटीओ में 357, लोधी रोड पर 321 और आईजीआई (T3) में 356 रिकॉर्ड किया गया है। इन सभी इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर 'बहुत खराब' दर्ज किया गया है। ऐसे में लोग जहरीली हवा में सास लेने को मजबूर है। 

दिल्ली-एनसीआर में 11 नवंबर का साफ रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें, तो दिल्ली-एनसीआर में 11 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा। हालांकि, सुबह और शाम के समय सर्दी का कोहरा देखने को मिलेगा और ठंड महसूस होगी। वहीं दिन में धूप निकलने की वजह से मौसम गर्म रहेगा। दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। वहीं अगले महीने पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से राजधानी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो सकती है। 

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में 15 दिसंबर के बाद पड़ सकती है कड़ाके की सर्दी, हरियाणा में 12 नवंबर तक साफ रहेगा मौसम