Delhi Air Pollution: राजधानी में आज भी 'बहुत खराब' श्रेणी में AQI, 2 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में लागू रहेंगी GRAP 4 की पाबंदियां

delhi NCR Air pollution
X
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से नहीं मिल रही लोगों का राहत।
दिल्ली में पिछले पांच दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। इस सबके बीच सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में ग्रैप 4 की पाबंदिया 2 दिसंबर तक जारी रखने के निर्देश दिए है। वहीं शुक्रवार को बवाना इलाके में एक्यूआई 432 दर्ज किया गया है।

Delhi Air Pollution: दिल्ली में लगातार पिछले कई दिनों से हवा की हालत खराब है और वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। वहीं शुक्रवार को भी राजधानी के प्रदूषण में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 332 दर्ज किया गया है। इसके अलावा कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंचा हुआ है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा है कि GRAP 4 की पाबंदियों को 2 दिसंबर तक जारी रहेगा और इमरजेंसी उपायों में भी ढील देने से इनकार कर दिया है।

दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शुक्रवार सात बजे एक्यूआई के ताजा आकंड़े जारी किए है। जिसके अनुसार, बवाना में एक्यूआई 432, अलीपुर में एक्यूआई 358, आनंद विहार में एक्यूआई 393, अशोक विहार में एक्यूआई 356,द्वारका सेक्टर-8 में एक्यूआई 37, आईजीआई एयरपोर्ट में एक्यूआई 322, दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 337, आईटीओ में एक्यूआई 319, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 381,मुंडका में एक्यूआई 399, द्वारका एनएसआईटी में एक्यूआई 347, नजफगढ़ में एक्यूआई 325, नरेला में एक्यूआई 381, नेहरू नगर में एक्यूआई 362,पटपड़गंज में एक्यूआई 351, पंजाबी बाग में एक्यूआई 368, रोहिणी में एक्यूआई 379, शादीपुर में एक्यूआई 397, सिरीफोर्ट में एक्यूआई 299 सोनिया विहार में 338 और विवेक विहार में एक्यूआई 394 दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र के CM पर सस्पेंस: अमित शाह की महायुति नेताओं के साथ आधी रात तक चली बैठक, फैसले का इंतजार

बता दें कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए है कि 2 दिसंबर तक ग्रैप 4 की पाबंदिया लागू रहेंगी। हालांकि, स्कूल संबंधी नियमों में सुप्रीम कोर्ट ने ढिलाई दी है। ताकि, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के लिए जिम्मेदार संस्थान CAQM को GRAP IV उपायों के तहत स्कूलों में फिजिकल क्लासेज पर बैन में ढील देने पर विचार करने के लिए कहा है। इससे दिल्ली-एनसीआर में स्कूल हाइब्रिड मोड में चल सकेंगे। इसका मतलब है किस्कूलों में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से पढ़ाई हो सकेगी।

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में आज से बढ़ेगी ठंड, 9 डिग्री तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story