Ajit Pawar NCP in Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है, वहीं दूसरी तरफ मायावती की बीएसपी, रामदास अठावले की आरपीआई, ओवैसी की एआईएमआईएम, और अजित पवार की एनसीपी ने भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। छोटे दलों के इस फैसले ने चुनावी समीकरणों में नई रोचकता जोड़ दी है। ये पार्टियां दिल्ली की विविधता वाले इलाकों में अपने उम्मीदवार उतारकर बड़े दलों को टक्कर देने की तैयारी कर रही हैं।

चुनाव में अकेले पहचान बनाने की कोशिश

अजित पवार के नेतृत्व वाली नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र रूप से उतरने का ऐलान किया है। यह एनसीपी का राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति में पहला स्वतंत्र प्रयास होगा। पार्टी ने 25-30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है, जिनमें विविध मतदाता आधार वाले क्षेत्र शामिल हैं।  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये उम्मीदवार होंगे प्रमुख चेहरों में शामिल

  1. बुराड़ी से रतन त्यागी  
  2. बादली से मुलायम सिंह  
  3. किरारी से संजय सिंह प्रजापति  
  4. संगम विहार से उमर अली इदरीसी  
  5. सीलमपुर से रूही सलीम  

दिल्ली की राजनीति में पैठ बनाने की कोशिश
 
एनसीपी का यह कदम आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) जैसे प्रमुख दलों के बीच अपनी स्वतंत्र पहचान स्थापित करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में, एनसीपी ने एकजुट रहते हुए पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी को कोई सफलता नहीं मिली। इस बार एनसीपी विभाजन के बाद दिल्ली चुनाव में उतर रही है, जिससे इसे नए सिरे से अपनी राजनीतिक शक्ति दिखाने का मौका मिलेगा।

अजीत पवार की एनसीपी दिल्ली चुनाव में क्यों लड़ रही है?

इसके बारे में कहा जा सकता है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 में एनसीपी ने अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया है। इसके पीछे अजीत पवार का उद्देश्य पार्टी को दिल्ली में एक मजबूत आधार स्थापित करना, एनसीपी को राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर दर्जा दिलाना और यहां की राजनीतिक सीन में अपना प्रभाव बढ़ाना है।

अजित पवार की एनसीपी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम

अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 28 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं, जिनमें 4 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी जगह दी गई है।  एनसीपी ने जिन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें बुराड़ी से रतन त्यागी, बादली से मुलायम सिंह, मंगोल पुरी से खेम चंद, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्लीमारान से मोहम्मद हारून, छतरपुर से नरेंद्र तंवर, संगम विहार से कमर अहमद, ओखला से इमरान सैफी, लक्ष्मी नगर से श्री नमा, सीमा पुरी से राजेश लोहिया, और गोकल पुरी से जगदीश भगत शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें: NCP Entry in Delhi Elections: अजित पवार ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, 11 उम्मीदवारों में 4 मुस्लिम नाम शामिल