Logo
दिल्ली पुलिस ने अपनी FIR में इस बात का जिक्र किया है कि अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को धमकी दी थी कि ये इलाका हमारा है, यहां से चुपचाप निकल जाओ, वरना एक आवाज पर इतने लोग इकट्टे हो जाएंगे कि यहां से जिंदा निकलना भारी पड़ेगा।

दिल्ली के ओखला से विधायक  अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पुलिस ने उनके खिलाफ वांटेड अपराधी को भगाने के मामले में FIR दर्ज कर ली है। जिसके चलते अमानतुल्लाह खान को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है।

दरअसल, दिल्ली पुलिस की कई टीमें आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान की तलाश कर रही है। अमानतुल्लाह खान पर हत्या के प्रयास की गिरफ्तारी के दौरान एक अपराधी को भागने में मदद करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस की एफआईआर में इस बात का जिक्र है कि जब क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर में आरोपियों को गिरफ्तार करने गई थी, तो अमानतुल्लाह खान करीब 20-25 समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने पुलिस को गिरफ्तारी करने से रोक दिया। जिससे अशांति फैल गई। जिसके बाद पुलिस ने AAP नेता गैर-जमानती धाराओं के तहत पुलिस के काम में हस्तक्षेप करने और दंगा करने का आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़ेंPunjab MLA Delhi Meeting Live:अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के विधायकों और मंत्रियों की बैठक जारी, सीएम भगवंत मान भी मौजूद

अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को दी थी धमकी

दिल्ली पुलिस की एफआईआर की मानें, तो क्राइम ब्रांच की टीम जामिया इलाके में जिस वांटेड बदमाश को पकड़ने गई थी, उसका नाम शावेज है। टीम ने बदमाश शावेज को पकड़ भी लिया था। लेकिन, आप विधायक 20 से ज्यादा समर्थकों को मौके पर ले आए और क्राइम ब्रांच की टीम को धमकाते हुए बोले कि तुम्हारी यहां आने की हिम्मत कैसे हुई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ऐसी पुलिस और कोर्ट कुछ नहीं मानता। आरोप है कि इस दौरान अमानतुल्लाह खान और उसके समर्थकों ने पुलिस की टीम पर हमला भी बोल दिया था और हाथापाई करके एक हेड कॉस्टेबल का आई कार्ड भी छीन लिया था।

आरोप है कि अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को धमकी दी थी कि ये इलाका हमारा है और यहां से निकल जाओ, वरना जिंदा निकला भारी पड़ जाएगा है। हमारी एक आवाज पर इतने लोग इकट्ठे हो जाएंगे तुम्हें पता भी नहीं चलेगा तुम कहां गए, तुम्हारी पुलिस कोर्ट और कागज सब यहीं रखे रह जाएंगे।  इसके साथ ही उन्होंने पुलिस वालों को धमकी दी थी कि मैं तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा और मेरे ऊपर एक और केस लगने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन, तुम्हारा मैं यहीं काम करवा दूंगा और कोई गवाह भी नहीं मिलेगा। इसी का फायदा होकर वांटेड अपराधी शावेज मौके से भाग निकला। पुलिस के साथ यह पूरी घटना 10 फरवरी 2025 को हुई। 

ये भी पढ़ें- Punjab MLA Delhi Meeting Live:अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के विधायकों और मंत्रियों की बैठक जारी, सीएम भगवंत मान भी मौजूद

jindal steel jindal logo
5379487