दिल्ली में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी एक बार फिर दिल्ली में अपनी सरकार बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनता तक पहुंच बनाने के लिए लगातार पदयात्रा कर रहे हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर पदयात्रा कर रहे हैं।

अब अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस कर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दिल्ली के लोगों से खास अपील की है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आने वाले कुछ महीनों में दिल्ली में चुनाव हैं और भाजपा हमें हराने और खुद चुनाव जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगी। ऐसे में हम लोगों को इनके आगे घुटने नहीं टेकने हैं, हम इनकी कोशिश में इन्हें कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत जाती है, तो ये लोग दिल्ली में हो रहे सभी कामों को रोक देंगे और इससे दिल्ली का विकास रुक जाएगा।

राजा हरिश्चंद्र से की तुलना

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने आप कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि जेल से आने के बाद से ही आप लोगों से बात करना चाहता हूं। आप लोगों से न मिल पाने के लिए क्षमा चाहता हूं। दो सालों से हम सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने राजा हरिश्चंद्र से तुलना करते हुए कहा कि भगवान अपने प्रिय भक्तों को ही परेशानियां देता है। कठिनाइयों के पीछे एक वजह होती है, भगवान हमसे कुछ बड़ा कराना चाहते हैं। हमें तोड़ने और खरीदने की भी कोशिश की गईं, लेकिन हम बिखरे नहीं। 

 

इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों से उन्हें चुनाव जितवाने और कार्यकर्ताओं से अधिक तेजी से काम करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने देश में कहीं भी रह रहे दिल्लीवासियों से अपील की है कि हो सके तो कुछ दिनों के लिए काम-धंधे से छुट्टी लेकर चुनाव में जुट जाएं। अगर छुट्टी लेना मुमकिन नहीं है, तो रोजाना कुछ घंटे निकालें या घर पर रहकर ही चुनाव में जीत के लिए अपना योगदान देकर दिल्ली में आम पार्टी की सरकार बनाने में मदद करें। अगर कोई व्यक्ति कहीं बाहर का रहने वाला है, तो वो भी दिल्ली में अपने रिश्तेदारों के यहां आकर हमारी मदद करें। आपको क्या करना है, ये हम आपको बताएंगे? 

आतिशी ने की केजरीवाल को सीएम बनाने की अपील

बता दें कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आतिशी ने दिल्ली के लोगों से अपील की, कि दिल्ली में एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता ही हमारी असली ताकत हैं। पिछले 10 सालों में हमारी सरकार ने जितने काम किए हैं, इतने काम पिछली किसी भी सरकार में नहीं हुए। ये सब हमारे कार्यकर्ताओं की मदद से ही मुमकिन हो पाया है। भाजपा हमें रोकने के लिए पूरी ताकत लगाएगी, लेकिन हमें रुकना नहीं है और हर कुर्बानी के लिए तैयार रहना है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज से 'न्याय यात्रा' निकालेगी कांग्रेस, जनता से बात कर खोलेगी बीजेपी और आम आदमी पार्टी की पोल