Delhi Police Encounter: दिल्ली के मुंडका इलाके में गोगी गैंग के सदस्य अमित लाकड़ा के हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद मास्टरमांइड को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी नरेन्द्र उर्फ खेला (24) और अभिषेक उर्फ अंकित (20) पैर में गोली लगने से घायल हो गए है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना है कि स्पेशल सेल की साउथ-वेस्ट रेंज टीम को सूचना मिली थी कि मुंडका हत्याकांड के शूटर रोहिणी इलाके में आएंगे। इस सूचना के बारे में आला अधिकारियों को जानकारी दी गई और फौरन एक टीम को मौके पर रवाना किया गया। इसके बाद पुलिस की टीम ने कराला और फिरनी रोड पर बाइक सवारों की पहचान शूटर्स के रूप में की। पुलिस ने पीछा कर उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपियों ने बाइक को रोकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और मौके से भागने की कोशिश की। मगर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। इस फायरिंग में दोनों घायल हुए है और पुसिस ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान: किसानों के दिल्ली मार्च के बीच शिवराज बोले- सभी फसलें MSP पर खरीदी जाएंगी
नरेंद्र उर्फ खेला है मुख्य आरोपी
पुलिस के मुताबिक, अमित लाकड़ा हत्याकांड का मुख्य आरोपी नरेंद्र उर्फ खेला है। वह जेल में बंद टिल्लू गैंग के सदस्यों के साथ-साथ विदेश में बैठे हैंडलर के संपर्क में था। वहीं अंकित एक एक्टिव शूटर है। उसने हत्या में शामिल शूटर पियूष को गैंग जॉइन करवाया था। बता दें कि 9 नवंबर की रात मुंडका के भरे बाजार में गोगी गैंग के अमित लाकड़ा (26) पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसाकर हत्या कर दी थी। वह लूट के मामले में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आया था। वहीं इस हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर टिल्लू ताजपुरिया गैंग और देवेंद्र बंबिहा गैंग ने ली थी। इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की गई और अब तक इस मामले में चार बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- किराना स्टोर के मालिक से 10 लाख: फोन करने वाले शख्स ने कहा- बेटे की जान बचाना चाहते हो तो पैसों का इंतजाम कर लो