झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन: अमित शाह बोले- अरविंद केजरीवाल AAP के लिए 'आपदा' है, जहां भी जाते हैं शराब की बोलत दिखती है

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को राजधानी में झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि अगर पक्के मकान चाहिए तो दिल्ली से 5 फरवरी को AAP को उखाड़ फेंकिए। इसके साथ ही शाह ने दावा किया आपके हर दुख-दर्द का इलाज हमारे घोषणा पत्र में होगा।
अमित शाह ने कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं और हम वो ही कहते हैं, जो हम कर सकते हैं और हमारा घोषणा पत्र पत्थर की लकीर है। जिसे जमीन पर उतरना ही है। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपदा की तरह नहीं है कि वोट ले लिया और कह दिया कि हो जाएगा और फिर पांच साल बाद नए झूठ के साथ आ जाते हैं।
आप दिल्ली के बन सकते हैं मुक्तिदाता
अमित शाह ने आगे कहा कि आप दिल्ली के मुक्तिदाता बन सकते हैं। आप दिल्ली को कई सारी आपदाओं से मुक्त करा सकते हो। पांच फरवरी दिल्ली का आपदा से मुक्ति दिन है, उस दिन आपदा से मुक्ति है। भ्रष्टाचार से मुक्ति प्राप्त करना है, जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया। अन्ना जैसे संत पुरुष को आगे कर खुद सत्ता में आए और फिर भ्रष्टाचार के मामले में सारी सरकारों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।
आप के लिए केजरीवाल और सिसोदिया है आपदा
गृहमंत्री ने कहा कि मैं आज कह रहा हूं कि AAP पार्टी वालों आप तो आपदा बने हो दिल्ली के लिए.... दिल्ली की जनता के लिए। मगर अरविंद केजरीवाल जी आप पार्टी के लिए आपदा बन गए हैं। जहां-जहां केजरीवाल जाते हैं, जहां-जहां सिसोदिया जाते हैं। दिल्ली वालों को शराब की बोतल दिखाई पड़ती है।
अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को गंदा पानी मिल रहा है। झुग्गियों में रहने वाले लोग हमसे पूछ रहे हैं कि दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर क्यों है। पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में क्या किया?...।अरविंद केजरीवाल अगर आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो आपको सरकार छोड़ देनी चाहिए, सारा फायदा भाजपा देगी। उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल अकेले ऐसे सीएम हैं। जिन्होंने जेल जाने के बाद भी इस्तीफा नहीं दिया।
दिल्ली के झुग्गीवासी झूठे वादे करने वाले अरविंद केजरीवाल को सबक सिखाने जा रहे हैं। नई दिल्ली में आयोजित ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ से लाइव... #झुग्गीवासी_चले_भाजपा_के_साथ https://t.co/DXn2MoDtB9
— Amit Shah (@AmitShah) January 11, 2025
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS