Delhi Tourism: देशभर के लोगों को दिल्ली घूमना काफी पसंद है। वर्तमान में भले ही राजधानी प्रदूषण की चपेट में है, लेकिन जब मौसम ठीक रहता है, तो दिल्ली अपने टूरिज्म के लिए काफी लोकप्रिय है। दिल्ली में कई ऐसे ऐतिहासिक स्थल और ऐतिहासिक स्मारक हैं, जहां घूमने के लिए प्रतिदिन हजारों लोगों की भीड़ लगी रहती है। दिल्ली का लाल किला, कुतुब मीनार, लोटस टेंपल और इंडिया गेट इसके कुछ मुख्य उदाहरण हैं। अब इन ऐतिहासिक स्मारकों का सैर करना आसान हो गया है। अब आपको इन स्मारकों में एंट्री पाने के लिए टिकट खरीदने के लिए लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लाइनों में लगने का झंझट खत्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में जितने भी ऐतिहासिक स्मारक या फिर ऐतिहासिक स्थल हैं, अधिकांश जगह घूमने के लिए टिकट लगते हैं। हम जब घूमने जाते हैं, तो वहां टिकट खरीदने के लिए टूरिस्ट की भीड़ लगी होती है। सिर्फ देश से नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग इन स्मारकों को देखने के लिए आते हैं। लेकिन अब यहां घूमने के लिए लाइनों में लगकर टिकट नहीं खरीदना होगा, इसके लिए डीएमआरसी और एएसआई के बीच एएमयू किया गया है, जिसके तहत अब आप घर बैठे डीएमआरसी के ऐप 'Momentum 2.0 Delhi Sarthi-सारथी' से घर बैठे ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं।

टूरिस्ट को बढ़ावा देना है लक्ष्य

टूरिस्ट को बेहतर सुविधा देने के लिए इसे काफी बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि देश के ऐतिहासिक धरोहर को संजोया जा सके। इसके लिए कई कार्यक्रम भी किए जाएंगे और सामाजिक आयोजनों के तहत दिल्ली टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा। इस एएमयू के मौके पर DMRC प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार और ASI के अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन) श्री आनंद मधुकर भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- प्रदूषण से बेहाल राजधानी: दिल्ली पर्यावरण मंत्री ने लिया एक्शन, प्राइवेट कंपनियों के लिए भी आया निर्देश