दिल्ली में पत्नी पर टिप्पणी करना पड़ा भारी: गुस्साए पति ने एक युवक की ले ली जान, एक घायल

Delhi Crime News: उत्तरी दिल्ली के तेलीवाड़ा इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर दो लोगों ने एक शख्स की पत्नी पर कथित तौर पर टिप्पणी कर दी। इसके बाद गुस्साए पति ने दोनों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है। बता दें कि यह घटना बीते सोमवार को हुई है।
चाकू से किया हमला
पुलिस के अनुसार, बाड़ा हिंदू राव पुलिस स्टेशन में चाकू घोंपने की घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली थी। इसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने पाया कि आशु और हर्षू नामक युवक घायल हैं। फिर इलाज के लिए दोनों को हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आशु को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा घायल हर्षू का इलाज किया जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह विवाद आशु द्वारा आरोपी की पत्नी के बारे में की गई टिप्पणी के बाद हुआ था। पत्नी पर गलत टिप्पणी सुनने के बाद गुस्से में आकर आरोपी ने उन पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 30 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार, नकली गोल्ड बेचकर कारोबारी को लगाया था चूना
140 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली
पुलिस सूत्र ने बताया कि पत्नी पर की गई टिप्पणी से गुस्साए शिवम उर्फ बल्लू और गौतम ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हर्षू भी हमले में शामिल पाया गया। उसका एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने करीब 140 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके बाद आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार किया गया। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटना होती रहती है। इससे पहले शुक्रवार 21 मार्च को दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक 8 साल का बच्चा पार्किंग में खड़ी स्कूटी पर बैठ गया। इसे लेकर पहले कहासुनी हुई और धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की चाकू लगने से मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान राधेश्याम के रूप में हुई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS