Delhi University EWS Students: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के छात्रों के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है। DU में पढ़ने वाले UG और  PG कोर्स  के छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके लिए वित्तीय सहायता योजना शुरू कर दी गई है। इसकी घोषणा डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर के कार्यालय ने की है। जो उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे  DU के आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

फीस में दी जाएगी छूट

जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार छात्रों  के पारिवारिक आय के आधार पर उनके एडमिशन फीस में छूट दी जाएगी। छात्र इस योजना के लिए 10 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। कैटेगरी 1 में जिनकी सालाना पारिवारिक आय चार लाख रुपये से कम है, उन छात्रों को 100 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। वहीं, कैटेगरी 2 में छात्रों के परिवार की सालाना आय 4 लाख से 8 लाख रुपये के बीच है, तो फीस में 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी। हालांकि, EWS कैटेगरी के सभी विद्यार्थियों को एग्जाम फीस और हॉस्टल फीस भरनी होगी।

ऐसे करें आवेदन

-सबसे पहले आप  DU के आधिकारिक वेबसाइट  du.ac.in पर जाएं।  
 
-अब होमपेज पर डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर के लिंक पर क्लिक करें।
 
-इसके बाद वित्तीय सहायता योजना के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
 
-आवेदन फॉर्म  डाउनलोड करें और जरूरी सभी डिटेल्स दर्ज करें।
 
-अंत में भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

आवेदन के लिए चाहिए ये दस्तावेज

-पिछले वित्तीय वर्ष का सालाना पारिवारिक आय सर्टिफिकेट।

-माता-पिता के आईटीआर की प्रति यदि जहां भी लागू हो

-पिछली परीक्षा की मार्कशीट की कॉपी।

-डिग्री और PG डिग्री कोर्स में वास्तविक छात्र सर्टिफिकेट की कॉपी।

-अलग-अलग मदों में अलग-अलग राशि का उल्लेख करते हुए फीस की रसीद की कॉपी।

ये नहीं होंगे आवेदन के योग्य

बता दें कि पिछले साल आपने कोर्स में फेल हुए विद्यार्थी इस आवेदन के योग्य नहीं माने जाएंगे। साथ ही वे विद्यार्थी भी इस आवेदन के योग्य नहीं होंगे, जो बीटेक या 5 साल का कोर्स कर रहे हैं।