विधानसभा चुनाव से पहले AAP का बुजुर्गों को तोहफा: 80 हजार को और मिलेगी पेंशन, तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन, खाते में आएंगे इतने रुपये

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन शुरू कर दी है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह झूठे मुकदमे में जेल गए थे तो भाजपा ने कई महीनों तक बुजुर्गों की पेंशन को बंद कर दिया था, जिसे उन्होंने जेल से बाहर आने के बाद फिर से शुरू करा दिया है और अब 80 हजार बुजुर्गों को भी पेंशन देने का ऐलान किया गया है। पिछले 24 घंटों के अंदर 10 हजार बुजुर्गों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी करा दिया है।
दरअसल, आप आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल , दिल्ली की सीएम आतिशी और आप सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जो लोग इस साल बुजुर्ग की श्रेणी में आए है, उनके लिए 80 हजार नई वृद्धावस्था पेंशन खोली जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि साल 2015 में आम आदमी सरकार दिल्ली में बनी थी। तब से ही बुजुर्गों को पेंशन दिया जाना शुरू कर दिया था। दिल्ली में पहले करीब 3 लाख 32 हजार बुजुर्गों को पेंशन दी जाती थी। जिसे पिछले 9 सालों में बढ़ाया गया और सवा लाख बुजुर्गों को और इसमें जोड़ दिया। वर्तमान में दिल्ली में करीब साढ़े चार लाख बुजुर्गों को पेंशन दी जा रही है। 80 हजार बुजुर्गों को जोड़ने के बाद दिल्ली में करीब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन दी जाएगी।
BJP ने कई महीनों तक लाखों बुजुर्गों को उनकी पेंशन के लिए तड़पाया और अब दिल्ली के बेटे @ArvindKejriwal जी ने दिल्ली के बुजुर्गों की पेंशन दोबारा शुरू करा दी है🙏@Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/tikOSGyLPt
— AAP (@AamAadmiParty) November 25, 2024
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की डबल इंजर सरकार पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि आप सरकार की ओर से 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपए महीना की पेंशन दी जाती है। जबकि, 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 25,00 रुपये महीना मिलते है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहां डबल इंजन की सरकारें हैं। वहां बुजुर्गों को केवल 500-600 मिलते हैं। दिल्ली में AAP की सिंगल इंजन की सरकार में 25,00 रुपए मिलते हैं। वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी ने केजरीवाल को श्रवण कुमार बतया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार की तरह काम किया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS