विधानसभा चुनाव से पहले AAP का बुजुर्गों को तोहफा: 80 हजार को और मिलेगी पेंशन, तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन, खाते में आएंगे इतने रुपये

80 thousand new old pension
X
दिल्ली में 80 हजार बुजुर्गों को पेंशन दी जाएगी. इसका ऐलान दिल्ली के पूर्व सीएम ने किया है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है। दिल्ली में 80 हजार बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन खोल दी है। जिसके चलते पिछले 24 घंटे में 10 हजार बुजुर्गों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन शुरू कर दी है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह झूठे मुकदमे में जेल गए थे तो भाजपा ने कई महीनों तक बुजुर्गों की पेंशन को बंद कर दिया था, जिसे उन्होंने जेल से बाहर आने के बाद फिर से शुरू करा दिया है और अब 80 हजार बुजुर्गों को भी पेंशन देने का ऐलान किया गया है। पिछले 24 घंटों के अंदर 10 हजार बुजुर्गों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी करा दिया है।

दरअसल, आप आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल , दिल्ली की सीएम आतिशी और आप सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जो लोग इस साल बुजुर्ग की श्रेणी में आए है, उनके लिए 80 हजार नई वृद्धावस्था पेंशन खोली जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि साल 2015 में आम आदमी सरकार दिल्ली में बनी थी। तब से ही बुजुर्गों को पेंशन दिया जाना शुरू कर दिया था। दिल्ली में पहले करीब 3 लाख 32 हजार बुजुर्गों को पेंशन दी जाती थी। जिसे पिछले 9 सालों में बढ़ाया गया और सवा लाख बुजुर्गों को और इसमें जोड़ दिया। वर्तमान में दिल्ली में करीब साढ़े चार लाख बुजुर्गों को पेंशन दी जा रही है। 80 हजार बुजुर्गों को जोड़ने के बाद दिल्ली में करीब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन दी जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की डबल इंजर सरकार पर साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि आप सरकार की ओर से 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपए महीना की पेंशन दी जाती है। जबकि, 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 25,00 रुपये महीना मिलते है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहां डबल इंजन की सरकारें हैं। वहां बुजुर्गों को केवल 500-600 मिलते हैं। दिल्ली में AAP की सिंगल इंजन की सरकार में 25,00 रुपए मिलते हैं। वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी ने केजरीवाल को श्रवण कुमार बतया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार की तरह काम किया है।

ये भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, काजी निजामुद्दीन को बनाया दिल्ली का प्रभारी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story