Delhi Assembly Election 2025: अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव को सिर्फ 3 महीने बचे हैं, ऐसे में अभी से सभी पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए हर दांव आजमाना शुरू कर दिया है। चुनावी माहौल से अंदाजा हो गया है कि इस बार का चुनाव एकतरफा नहीं होने वाला है। आज दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 'रेवड़ी पर चर्चा' कैंपियन लांच कर दिया है। इसके तहत आप के नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ 15 दिनों के भीतर 65 हजार बैठक करने वाले हैं। आप के द्वारा जारी इस पोस्टर में 6 रेवड़ियों के नाम गिनाए गए हैं, जबकि सत्येंद्र जैन ने सातवीं रेवड़ी का भी नाम बता दिया है।
जनता से करेंगे रेवड़ी पर चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले इस कैंपेन की शुरुआत कर दी है। केजरीवाल ने इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम दिल्ली के हर गली मोहल्ले में लोगों के पास जाएंगे और उससे रेवड़ियों का असली अर्थ समझाएंगे और उन्हें पर्चा बांटेंगे। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ जाती है, तो ये सभी रेवड़ियां खत्म हो जाएगी। इसलिए भाजपा को गलती से भी मत जितवा देना।
अरविंद केजरीवाल जी ने मुफ़्त बिजली, मुफ़्त पानी, बुजुर्गों के लिए मुफ़्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए मुफ़्त बस यात्रा, मुफ़्त शिक्षा और मुफ़्त दवाइयों की घोषणा की है।
— AAP (@AamAadmiParty) November 22, 2024
इसके साथ ही जल्द ही एक नई रेवड़ी शुरू की जाएगी जिसमें हर महिला को 1,000 रुपये महीना मिलेगा।
25 November से 10… pic.twitter.com/MfESavkrQH
इस पर्चे में इन 6 रेवड़ियों का किया जिक्र
1. 24 घंटे मुफ्त बिजली
2. मुफ्त पानी
3. अच्छी और शानदार मुफ्त शिक्षा
4. शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल
5. महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा
6. बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा
जैन ने बताया क्या है मुफ्त रेवड़ी
दिल्ली की राज्य सरकार वर्तमान में दिल्ली की जनता को ये 6 रेवड़ियां दे रही है। दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसको लेकर कहा कि दिल्ली की महिलाओं को जल्द ही 1 हजार रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे। बताते चलें कि इस रेवड़ी को भी मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन अभी तक महिलाओं को पैसे नहीं मिले हैं, हालांकि सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि ये रेवड़ी भी जल्द ही दिए जाएंगे। आप के द्वारा जारी पर्चे में भी इसका जिक्र किया गया है, जिसे सत्येंद्र जैन ने पढ़कर सुनाया और कहा कि यह सातवीं रेवड़ी है।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली की राजनीति में हुआ अजूबा: एलजी ने की सीएम आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से कहीं बेहतर