Delhi Assembly Election: अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर फिर घेरी बीजेपी, बोले- दिल्ली का कोई कोना सुरक्षित नहीं बचा

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल बीजेपी को बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर घेरते हुए नजर आ रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और बीजेपी को घेरने की कोशिश की।;

Update: 2024-11-30 13:20 GMT
Arvind Kejriwal
कानून व्यवस्था को लेकर अरिवंद केजरीवाल ने फिर घेरी बीजेपी।
  • whatsapp icon

राजधानी में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। दिल्ली के पूर्व सीएम और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल बीजेपी को लगातार घेरते हुए नजर आ रहे है। इस बार उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था को मुद्दा बना लिया है। शनिवार को केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का कोई कोना सुरक्षित नहीं बचा है। इसलिए बीजेपी को गलती से भी वोट मत देना वरना पानी, बिजली, स्कूल और अस्पताल का हाल कानून व्यवस्था के जैसा हो जाएगा।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकाली। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अभी-अभी पंचशील पार्क से आया हूं। पंचशील पार्क को पॉश एरिया माना जाता है, वहां बहुत अमीर लोग रहते हैं। यहां 3-4 दिन पहले एक 64 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। मैं उनके परिवार से मिलकर आया हूं। परिवार के लोग दुखी हैं। इससे पहले ग्रेटर कैलाश में एक जिम के मालिक की फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे को CM पद का लालच नहीं, लेकिन शर्तें रखकर BJP की उड़ाई नींद!

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आज दिल्ली के अमीर लोग सुरक्षित नहीं है। व्यापारियों और दुकानदारों से फोन कर फिरौती मांगी जा रही है। महिला घर से बाहर जाने में असुरक्षित महसूस करती हैं। आपने मुझे 10 साल पहले बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल ठीक करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई। लेकिन, कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आपने केंद्र सरकार यानी बीजेपी को सौंपी थी। पिछले दो सालों से दिल्ली की कानून व्यवस्था बदतर हो गई है। इसलिए आगामी चुनाव में बीजेपी को वोट मत देना। वरना जो हमने 10 साल दिल्ली को सुधारने में लगाए है। वो फिर से ऐसे ही हो जाएगी।  

केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार 20 राज्यों में है। यूपी, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में बिजली महंगी है, लोगों के हजारों में बिल आते है। यूपी में तो आठ-आठ और दस-दस घंटे का पावर कट रहता है। आप वहां के लोगों से फोन कर जानकारी ले सकते हैं। लेकिन, दिल्ली में ऐसा नहीं है, यहां बिजली सस्ती है और 24 घंटे बिजली की सप्लाई होती है,लोगों के बिल हजारों में नहीं आते है। 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे की तबीयत अचनाक से बिगड़ी, जांच के लिए घर पहुंची डॉक्टरों की टीम

Similar News