Arvind Kejriwal News: अखिलेश ने पूनावाला पर पूर्वांचलियों के अपमान का लगाया आरोप, केजरीवाल ने दिया 'दोस्त' का साथ

Arvind Kejriwal and Akhilesh yadav Targeted Shehzad Poonawala
X
अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने शहजाद पूनावाला पर साधा निशाना।
Arvind Kejriwal News: नेशनल न्यूज चैनल पर ऋतुराज झा का सरनेम बिगाड़ने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। इस मामले में अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल ने शहजाद पूनावाला और भाजपा पर हमला बोला है।

Arvind Kejriwal News: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायक पर की गई टिप्पणी को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। आप ने इस मामले को पूर्वांचलियों के अपमान से जोड़ते हुए पेश किया है। आम आदमी पार्टी नेताओं ने इस मुद्दे को चुनावी मुद्दा बना दिया है। आप नेताओं ने शहजाद पूनावाला पर आरोप लगाया कि उन्होंने आप विधायक ऋतुराज झा के सरनेम का मजाक बनाया है। इसको लेकर अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया। इसके बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और अखिलेश यादव के 'दोस्त' अरविंद केजरीवाल ने उनकी इस पोस्ट को रिट्वीट किया।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया पोस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन करने का ऐलान कर चुके सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी तथाकथित शहजाद पूनावाला के बयान को पूर्वांचलियों के अपमान से जोड़ते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया कि 'भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर आप विधायक के उपनाम को बिगाड़ा है। उपनाम के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण और घोर निंदनीय है। भाजपा नेताओं की ये सोच उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वांचलियों के प्रति ओछी सोच दिखाता है, जो हमेशा ही नकारात्मक रही है। इस शब्द से अपमानित हुए पूर्वांचली इसे कभी नहीं भूलेंगे।'

अरविंद केजरीवाल ने किया रिपोस्ट

अरविंद केजरीवाल ने अखिलेश यादव के इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा कि 'भाजपा प्रवक्ता ने जो बोला, वो भाजपा की मानसिकता दिखाता है।' भाजपा के नेता सुबह शाम गालियां देने का काम करते हैं। कभी महिलाओं को गाली दी जाती है, तो कभी पूर्वांचली समाज को। जो नेता जितनी बड़ी गाली देता है, उसे उतना बड़ा पद मिलता है। पूर्वांचली समाज के लोग दिल्ली चुनाव में बटन दबाकर इसका जवाब देंगे।

ये भी पढ़ें: बांगलादेशी घुसपैठियों को लेकर लगाया गद्दारी का आरोप, बोले- AAP को बदनाम करने की साजिश

क्या है पूरा मामला?

वहीं बीते दिन भाजपा नेता मनोज तिवारी ने पूनावाला के बयान को लेकर निंदा व्यक्त की थी। हालांकि इस मामले में शहजाद पूनावाला ने कहा था कि आप विधायक ने डिबेट के दौरान पहले उनके सरनेम का कई बार मजाक बनाया और उसके बाद उन्होंने इस तरह की टिप्पणी की। इसकी एक क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस क्लिप में सुना जा सकता है कि आप विधायक ऋतुराज झा ने पूनावाला के सरनेम को चूनावाला कहकर संबोधित किया है।

ये भी पढ़ें: भाजपा में आपसी टकराव: शहजाद पूनावाला के बयान पर भड़के मनोज तिवारी, आप नेता भी कर चुके निंदा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story