दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को चुनाव से पहले एक और बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने आज यानी मंगलवार को राजेंद्र नगर कॉलोनी में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू कर दी है। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि बेहद जल्द दिल्ली के सभी घरों में 24 घंटे पाइप लाइन से स्वच्छ पानी मिलेगा। इस दौरान सीएम आतिशी और आप विधायक दुर्गेश पाठक समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।
राजेंद्र नगर के पांडव नगर इलाके में स्वच्छ पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के बाद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों को बधाई क्योंकि आज बहुत बड़ा दिन है। हम सब लोगों का सपना था कि घर के सभी मंजिलों 24 घंटे टोटी से साफ पानी आना चाहिए और आज इस सपने की शुरुआत राजेंद्र नगर से हो रही है। उन्होंने कहा कि वह कुछ घरों के अंदर गए और वहां नल से साफ पानी पिया। अब से इस कॉलोनी के सभी घरों में 24 घंटे पानी आना शुरू हो गया।
केजरीवाल ने कहा कि साल 2015 में जब उनकी पार्टी ने दिल्ली की कमान संभाली, तो 50 से 60 प्रतिशत दिल्ली में टैंकर से पानी मिलता था, जहां पर टैंकर माफियाओं का राज था। अब 95 प्रतिशत पाइप लाइन से पानी घरों में जा रहा है।
'कोरोना आर फर्जी केस की वजह से हुई देरी'- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 8 से 10 घंटे के पावर कट लगते थे। उन्होंने कहा कि मैंने 24 घंटे बिजली आने की बात कही थी, वो मैंने पूरा कर दिया। अब मेरा मकसद है कि 24 घंटे दिल्ली में साफ पानी आए, जिसकी शुरुआत आज हुई है। पिछले चुनाव के में किए वादे को लेकर उन्होंने कहा कि साल 2020 के चुनाव के दौरान वादा किया था कि पूरी दिल्ली में 24 घंटों तक तीसरी-चौथी मंजिल तक पानी की सप्लाई दूंगा। लेकिन इसमें थोड़ी देर हो गई। ढाई साल कोरोना से निपटने के बाद हमें फर्जी केस में फंसाया गया, जिसके कारण इस वादे को पूरा करने में देरी हो गई। लेकिन अब हम इन सबसे निपट गए हैं।
केजरीवाल ने तैयार किया पूरा प्लान
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह एख पढ़े-लिखे इंजीनियर हैं और उन्होंने दिल्ली के लोगों को 2025 तक साफ पानी पहुंचाने की पूरी प्लानिंग तैयार कर ली है। साथ ही उन्होंने वादा किया कि दिल्ली 2025 में सरकार बनने तक पूरी दिल्ली में 24 घंटे पानी की सप्लाई दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड को 1250 एमजीडी पानी की जरूरत है। लेकिन हमने 1400 एमजीडी पानी बनाने की तैयारी की है। इसके लिए ढाई हजार ट्यूबल बनाई जाएगी और साथ ही पानी में अमोनिया की ज्यादा मात्रा की समस्या का भी समाधान करेंगे।
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Video: बच्चों के साथ बच्चे बने केजरीवाल, स्कूल में बजाई ढफली, छात्रों संग किया भांगड़ा