Logo

अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप: अमित शाह के संसद में बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर पूरे देश में सियासत चल रही है। इसी बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दलित छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। आप सुप्रीमो ने दिल्ली के दलित छात्रों के लिए स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। इस योजना को डॉ. अंबेडकर सम्मान योजना का नाम दिया गया है। इस योजना के तहत दलित समुदाय के छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी।

क्या है डॉ. अंबेडकर सम्मान योजना

इस योजना का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि डॉ. अंबेडकर सम्मान योजना के तहत दलित छात्रों को देश से बाहर जाकर पढ़ाई करने के लिए जितने पैसे लगेंगे, उसका सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। विदेश में किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बाद बच्चों के पढ़ाई-लिखाई से लेकर आने जाने का खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी। इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारी के बच्चों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वह दलित परिवार भी आएंगे, जिनके घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है।

भाजपा और अमित शाह पर कसा तंज

डॉ. अंबेडकर सम्मान योजना का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने संसद भवन में अमित शाह के बयान को लेकर बीजेपी को निशाना पर लिया। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने और अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर का मजाक उड़ाया, उसका जवाब में हम इस योजना से दलित छात्रों का विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे।

इस दौरान केजरीवाल ने बाबा साहेब अंबेडकर की डिग्रियों और उनकी पढ़ाई का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से अंबेडकर ने कई कठिनाइयों का सामना करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की थी।

ये भी पढ़ें: Sanjeevani Yojana: अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का किया ऐलान, खुद को बताया हनुमान