Arvind Kejriwal News: दिल्ली में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला, मनीष सिसोदिया ने BJP पर लगाया ये गंभीर आरोप

Arvind Kejriwal
X
कानून व्यवस्था को लेकर अरिवंद केजरीवाल ने फिर घेरी बीजेपी।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमला होने की खबर सामने आ रही है। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसे बेहद निंदनीय और चिंताजनक बताया है और इस हमले का आरोप बीजेपी पर लगाया है।

Arvind Kejriwal News:आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमला हुआ है। खबरों की मानें, तो आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजपी के गुंडों ने केजरीवाल पर हमला किया है। यह हमला विकासपुरी इलाके में हुआ है।

दरअसल, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस हमले को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि केजरीवालजी पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है... यह साफ है कि बीजेपी ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है। अगर केजरीवाल को कुछ होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बीजेपी पर होगी। हम डरने वाले नहीं हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) अपने मिशन पर डटी रहेगी।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने शेयर की वीडियो

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल के हमले को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि जब ईडी और सीबीआई और जेल से भी बात नहीं बनी, तो अब भाजपा वाले केजरीवालजी पर हमले करवा रहे हैं। अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ भी होता है, तो उसके लिए बीजेपी सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी।

बीजेपी पर हमलावर हुईं मुख्यमंत्री आतिशी

दिल्ली की सीएम आतिशी ने केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो गई। सीएम आतिशी ने कहा कि आज पदयात्रा के दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में केजरीवाल के साथ कुछ भी हो सकता था। उन्होंने कहा कि अगर हमलावरों के पास हथियार होते तो अरविंद केजरीवाल की जान भी जा सकती थी। आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला स्पष्ट रूप से भाजपा ने कराया है, क्योंकि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले भी अरविंद केजरीवाल पर हमला किया था। दिल्ली पुलिस ने आज तक केजरीवाल पर हमला करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।”

दिल्ली में अगले साल होना है विधानसभा चुनाव

बता दें कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। इसी को लेकर अरविंद केजरीवाल अलग-अलग जगहों पर पदयात्रा कर रहे हैं। शुक्रवार को केजरीवाल विकासपुरी और मोतीनगर पहुंचे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story