Logo
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर उनके बयान को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बाबा साहेब अंबेडकर देश के बच्चे-बच्चे को लिए भगवान से कम नहीं हैं। दरअसल, अमित शाह ने संसद में अंबेडकर के नाम पर एक बयान दिया था, जिसके बाद विपक्ष उन पर हमलावर है।

डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है। गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर सदन में दिए गए बयान को लेकर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि इन बीजेपी के लोगों को इतना अहंकार हो गया है कि ये लोग किसी को कुछ नहीं समझते हैं, देखिए किस तरह संसद में अमित शाह बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ा रहे हैं।

'बाबा साहेब का संविधान न होता तो...'

केजरीवाल ने अमित शाह पर तंज कसते हुए लिखा कि बाबा साहेब इस देश के बच्चे-बच्चे के लिए भगवान से कम नहीं हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मरने के बाद तो स्वर्ग का पता नहीं, लेकिन आज अगर बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान नहीं होता, तो आप लोग इस धरती पर दबे, कुचले, गरीबों और दलितों को जीने ही नहीं देते। आखिर में उन्होंने नारा देते हुए लिखा कि बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। जय भीम।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जंगलराज, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए', खराब कानून व्यवस्था का हवाला देकर भड़के केजरीवाल

संजय सिंह ने भी साधा निशाना

अमित शाह के बयान पर केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी उन पर हमला बोला है। संजय सिंह ने अमित शाह के साथ मोदी भी पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा कि बाबा साहेब अंबेडकर से अमित शाह, मोदी और पूरी बीजेपी कितनी नफरत करती है। उन्होंने आगे लिखा कि बाबा साहेब का नाम सुनकर इतनी घृणा, अमित शाह जी इसका जवाब देश आपको जरूर देगा।

क्या था अमित शाह का बयान?

दरअसल मंगलवार को राज्यसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने अपने भाषण में कहा था कि अभी के समय में एक फैशन हो गया है अंबेडकर, अंबेडकर... अगर इतना नाम भगवान का लेते तो स्वर्ग मिल जाता। शाह के इस बयान को लेकर ही आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने उनके ऊपर तंज कसते हुए हमला बोला है।

स्कूलों में बम की धमकी को लेकर किया सवाल

दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल हमला बोल रहे हैं। इससे पहले आज सुबह ही दिल्ली के अंदर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर केजरीवाल ने पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली में हर सुबह माता-पिता अपने बच्चों को डरते हुए स्कूल भेज रहे हैं। पिछले 9 दिनों में 78 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जो कि बेहद ही खतरनाक और डरावना है। अमित शाह से सवाल करते हुए केजरीवाल ने लिखा कि बच्चों और माता-पिता के डर को वह और उनकी बीजेपी सरकार आखिर कब समझेगी। एक भी धमकी देने वाला शख्स आखिर अभी तक पकड़ा क्यों नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बिगड़ रही कानून व्यवस्था: अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को लिखी चिट्टी, मिलने का समय मांगा

5379487