Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली की सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर हमलावर हो गई है। शुक्रवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कल ही उन्होंने चुनाव आयोग को शिकायत की थी कि खुले आम पैसे बांटे जा रहे हैं, जॉब्स के रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं और चश्मे बांटे जा रहे हैं। केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए लिखा कि आज खुले आम चादर बांटने भी शुरू कर दीं। उन्होंने सवाल करते हुए लिखा कि क्या चुनाव आयोग कुछ करने की हिम्मत कर पाएगा या फिर चुनाव आयोग भी बीजेपी के सामने बेबस है।

गुरुवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिले थे केजरीवाल

दिल्ली की सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी की एक टीम ने गुरुवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात करके प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत की थी। केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के घर पर तुरंत रेड मारने की भी मांग की थी।

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहै हैं। उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा खुलेआम महिलाओं को 11,00 रुपये बांट रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने यह दावा भी किया कि नौकरी का झांसा देकर प्रवेश वर्मा वोट मांग रहे हैं।

केजरीवाल के आरोपों पर प्रवेश वर्मा का जवाब

अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा था कि जिन लोगों ने 10 सालों में एक भी नौकरी नहीं दी, अब वे लोग उन्हें रोकने के लिए साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि युवाओं के सपनों को कुचलने से केजरीवाल की नाकामी नहीं छुपेगी। ये सवाल राजनीति का नहीं बल्कि रोजगार का है। 

ये भी पढ़ेंमुख्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल: प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत की, तुरंत रेड मारने को कहा