Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मेरे विधानसभा क्षेत्र में अभी से वोट खरीदने का काम शुरू कर दिया है और खुलेआम 1,000 रुपए प्रति वोट कैश दिए जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने किसी राजनीतिक पार्टी का नाम नहीं लिया है।

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल का लॉरेंस बिश्नोई पर हमला, बोले- सुपारी देकर करवाता है अपराध

दरअसल, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बड़ा आरोप लगाया है और लिखा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में एक हजार रुपये प्रति वोट खरीदे जा रहे हैं। इससे पहले अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर वोट काटने का आरोप लगा चुके हैं और जिन लोगों की वोट काटी गई है, उसकी लिस्ट भी मीडिया के सामने दिखा चुके हैं। अब उन्होंने खुलेआम कैश देकर वोट खरीदने का आरोप लगाया है। लेकिन, बीजेपी का नाम नहीं लिया है।

दिल्ली में 24 घंटे होगी साफ पानी की सप्लाई

बता दें कि मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगले कुछ सालों में  दिल्ली के सभी इलाकों में 24 घंटे साफ पानी की सप्लाई की जाएगी। ऐसे में किसी को भी पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं उन्होंने इसकी शुरुआत राजेंद्र नगर की एक कॉलोनी में साफ पानी की सप्लाई करके की। उन्होंने दावा किया कि यहां 24 घंटे पानी की सप्लाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने एक घर में जाकर नल से पानी भी पिया।

ये भी पढ़ें- बस्ती में बर्बरता: बर्थडे पार्टी में छात्र को निर्वस्त्र कर पीटा, मुंह पर किया पेशाब, आहत नाबालिग ने किया सुसाइड