Arvind Kejriwal: दिल्ली में बीजेपी हारेगी, अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देकर किया ये ऐलान

Arvind Kejriwal
X
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल।
Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल ने आज चांदनी चौक में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं और टिकट को लेकर भी बड़ा दावा किया है।

Delhi Politics: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के चांदनी चौक पर जिला सम्मेलन को संबोधित किया है। इस मौके पर दुर्गेश पाठक और सत्येंद्र जैन के अलावा भी कई दिग्गज नेता उपस्थित थे। केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के पास भले ही अथाह पैसा और अथाह शक्ति हो, लेकिन हमारे पास भगवान है। एमसीडी के मेयर चुनाव में बीजेपी ने पूरी तैयारी कर रखी थी, किसे जोड़ना है, किसे खरीदना है पूरी तैयारी थी, लेकिन फिर भी हम 3 वोटों जीत गए। इससे साफ होता है कि भगवान हमारे साथ हैं।

केजरीवाल ने दिया बीजेपी को चैलेंज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी के कई बड़े नेता हमारे साथ शामिल हो चुके हैं। आज भी अनिल झा ने हमारी पार्टी को ज्वाइन किया है, बीजेपी वाले आगामी चुनाव में हमें हराने के लिए कुछ भी करने वाले हैं, इसके लिए तैयारी रखना है। उन्होंने कहा कि कहना आसान है, लेकिन हमें पूरी स्ट्रेटजी के साथ काम करना है। केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने दिल्ली की जनता को 6 रेवड़ियां दी हैं, मैं बीजेपी वालों से पूछना चाहता हूं कि आपके 20 राज्यों में सरकार हैं। आप हमें कोई एक राज्य बता दो, जहां आपने इन 6 में से एक रेवड़ी भी दी हो।

केजरीवाल ने गिनाई रेवड़ियां

केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में 24 घंटे बिजली दी है। हमारी सरकार से पहले 8-10 घंटों के पावर कट लगते थे, अब दिल्ली में लोगों को इनवर्टर और जेनरेटर की जरूरत नहीं पड़ती है। सिर्फ दिल्ली और पंजाब है, जहां बिजली बिल जीरो आते हैं, इसके अलावा किसी भी राज्य में जीरो बिल नहीं आते हैं। हमारे दिल्ली जैसे स्कूल इनके 20 राज्यों में कहीं नहीं बने हैं। अगर इनकी सरकार आती है, तो ये स्कूल और दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक से लेकर अस्पतालों के भी बेरा गर्ग कर देंगे।

'मैं अपने रिश्तेदारों को टिकट नहीं दूंगा'

उन्होंने आगे कहा कि हमने पानी के बिल जीरो कर दिए थे, लेकिन इन्होंने हमें जेल भेजकर फिर से पानी का बिल बढ़ा दिया है। लोगों से बोल देना कि पानी की बिल भरने की जरूरत नहीं है, फिर से हमारी सरकार आएगी और पानी का बिल माफ कर देगी। हम दिल्ली में बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा भी करा रहे हैं। बीजेपी सत्ता में सिर्फ इसलिए आना चाहती है, ताकि वो दिल्ली वालों की ये रेवड़ियां छीन सके। केजरीवाल ने कहा सभी 70 सीटों पर केजरीवाल चुनाव लड़ रहा है, इस चक्कर में नहीं पड़ना कि किसे टिकट मिली, किसे नहीं मिली, मैं वादा करता हूं कि अपने किसी रिश्तेदार को या किसी परिवार वालों को टिकट नहीं दूंगा।

ये भी पढ़ें:- Kailash Gahlot Resign: नजफगढ़ सीट से विधायक हैं कैलाश गहलोत, जानें पिछले 10 सालों में इस सीट का समीकरण

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story