Janta Ki Adalat: दिल्ली में आज फिर ‘जनता की अदालत’ लगाएंगे अरविंद केजरीवाल, छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को ‘जनता की अदालत’ लगाएंगे। इससे पहले केजरीवाल ने जंतर मंतर पर पर Janta Ki Adalat लगाई थी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा था।

Updated On 2024-10-06 10:09:00 IST
अरविंद केजरीवाल पर फेंकी स्याही

Arvind Kejriwal Janta Ki Adalat: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आज यानी रविवार को ‘जनता की अदालत’ लगाएंगे। उनका यह कार्यक्रम छत्रसाल स्टेडियम में होगा। इससे पहले केजरीवाल ने जंतर मंतर पर पर Janta Ki Adalat लगाई थी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। इस दौरान उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से भी पांच सवाल पूछे थे। 

दरअसल, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल रविवार को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में अपनी दूसरी 'जनता की अदालत' को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि दिल्ली की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में 'आप' (AAP) को भारी बहुमत से जिताएगी और अरविंद केजरीवाल को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देगी। 

खबरों की मानें, तो संजय सिंह ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देते समय यह तय किया था कि अब वह पूरी दिल्ली में 'जनता की अदालत' में जाएंगे और दिल्ली के ढाई-तीन करोड़ लोगों के बीच जाकर अपनी बात को रखेंगे। इसके साथ ही संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भी बीजेपी पर सरकार पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल के पीछे जिस तरह से ईडी और सीबीआई को लगाया था, उन एजेंसियों को अरविंद केजरीवाल के पास कुछ नहीं मिला और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी, लेकिन इसके बाद भी केजरीवाल ने कहा कि हम जनता से ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेकर सत्ता में आएंगे। 

22 सितंबर को जंतर-मंतर पर लगाई थी पहली 'जनता की अदालत'

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर को दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनकी ईमानदारी का फैसला अब जनता करेगी और दिल्ली वालों से ईमानदारी का सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही वह फिर से सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे। वहीं जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने 22 सितंबर को जंतर-मंतर पर अपनी पहली 'जनता की अदालत ' लगाई थी और इसमें केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। 

Similar News