Arvind Kejriwal to Surrender at Tihar Jail Today: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत अवधि समाप्त हो चुकी है। ऐसे में आज 2 जून को उन्हें तिहाड़ जेल में सरेंडर करना है। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम चरण के मतदान खत्म होने के एक दिन बाद यानी 2 जून को फिर से सरेंडर करने का निर्देश दिया था। यहां पढ़ें पल-पल की अपडेट...
तिहाड़ पहुंचे सीएम केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ में सरेंडर कर दिया है। जेल के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
VIDEO | Delhi CM Arvind Kejriwal returns to Tihar jail as his interim bail comes to end today.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2024
Arvind Kejriwal was released from jail on May 10 on interim bail granted by the Supreme Court in a money laundering case linked to the alleged Delhi excise policy scam to campaign in… pic.twitter.com/xm2l6h3tvk
4 जून को मिलेगा जनता का समर्थन
दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल आज आत्मसमर्पण करने के लिए तिहाड़ जेल जा रहे हैं। हम 4 जून का इंतजार कर रहे हैं और निश्चित रूप से हमें जनता का समर्थन मिलेगा। हमें न्याय मिलेगा क्योंकि बुराई का अंत जरुर होगा।
VIDEO | “CM Arvind Kejriwal is going to Tihar jail for surrendering. We are waiting for June 4 and surely, we’ll receive the public’s support. We will get justice because evil’s end is inevitable,” says Delhi Mayor Shelly Oberoi (@OberoiShelly).
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2024
Arvind Kejriwal was released… pic.twitter.com/GUkRp8jBG2
AAP कार्यालय के बाहर जनरेटर में लगी आग
AAP पार्टी कार्यालय के बाहर स्थित जेनरेटर में आग लगी। दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं, आग बुझाने का काम जारी है।
#WATCH दिल्ली: AAP पार्टी कार्यालय के बाहर स्थित जेनरेटर में आग लगी। दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं, आग बुझाने का काम जारी है। pic.twitter.com/JMJefL5jJ8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
'सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी न्याय'
आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हम शुरू से ही संघर्ष करते आ रहे हैं। हमारी पार्टी लोगों की समस्याओं को सुलझाने और सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संघर्ष करती आ रही है। ईडी कथित शराब घोटाले से कुछ भी बरामद नहीं कर पाई है। हमारे नेता जेल में बंद हैं, क्योंकि भाजपा ने कानून में संशोधन कर दिया है कि बिना सबूत के किसी को भी जेल में डाला जा सकता है। हमें जेल जाने से डर नहीं लगता। हमें उम्मीद है कि हमें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा।
#WATCH | Delhi: AAP National Spokesperson Priyanka Kakkar says, "We have been struggling since the beginning. Our party has been struggling to solve the issues of the people and to provide facilities. The ED has not been able to recover anything from the alleged liquor scam...… pic.twitter.com/5vfYGAO8o5
— ANI (@ANI) June 2, 2024
सौरभ भारद्वाज बोले देश बचाने के लिए जेल जा रहे सीएम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल के लिए रवाना होने पर दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें बाहर आने में कितना समय लगेगा, हमें सरकार, पार्टी और देश की रक्षा करनी है। हम तिहाड़ जा रहे हैं।
#WATCH | As Delhi CM Arvind Kejriwal leaves for Tihar Jail, Delhi minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "CM said that he doesn't know how long will it take (for him to come out), we have to protect the Government, party and the country. We are going to Tihar..." pic.twitter.com/g6Sb4TXHki
— ANI (@ANI) June 2, 2024
सीएम केजरीवाल तिहाड़ के लिए रवाना हुए
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय से तिहाड़ जेल के लिए हुए रवाना।
#WATCH | Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal leaves from the party office in Delhi.
— ANI (@ANI) June 2, 2024
Arvind Kejriwal will surrender at Tihar Jail later today at the end of his interim bail granted by Supreme Court to campaign for Lok Sabha elections on May 10. He was asked to… pic.twitter.com/855ZL1RhH5
मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
इस बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद और पार्टी प्रत्याशी मनोज तिवारी कहा कि जब दिल्ली के खलनायक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता नकार कर वापस भेज रही है, तो वह गांधी जी की समाधि पर जा रहे हैं। पता नहीं वह अपने पाप का एक हिस्सा पवित्र भूमि पर क्यों ले जाना चाह रहे हैं। अगर वह गांधी जी के रास्ते पर चलते तो आज उन्हें जेल नहीं जाना पड़ता। दिल्ली की जनता इतनी नाराज है कि वह अरविंद केजरीवाल से नफरत करने लगी है...वह अब दिल्ली के खलनायक हैं, वह लोगों के दिलों से उतर चुके हैं।
#WATCH | Delhi: BJP MP & party candidate from North East Delhi parliamentary constituency, Manoj Tiwari says, "When Delhi's villain Arvind Kejriwal...is being rejected and sent back by the people of Delhi, he is going to the memorial of Gandhiji. I don't know why he is trying to… pic.twitter.com/GZoEkSxht8
— ANI (@ANI) June 2, 2024
'बजरंगबली इनका नाश करेंगे'
केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पता नहीं यह लोग क्या करेंगे और कब मुझे छोड़ेंगे। मुझे इसकी परवाह नहीं। मेरा एक-एक कतरा देश के लिए है। चार तारीख को मंगलवार है। बजरंग बली भली करेंगे, वो इनका नाश करेंगे।
21 दिनों में से एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव प्रचार के लिए 21 दिन की जमानत दी थी। मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं। आज मैं फिर तिहाड़ जेल जा रहा हूं। मैंने इन 21 दिनों में से एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया। मैंने सिर्फ AAP के लिए ही नहीं बल्कि विभिन्न पार्टियों के लिए प्रचार किया। मैं मुंबई, हरियाणा, यूपी, झारखंड गया। मौजूदा वक्त में AAP महत्वपूर्ण नहीं है, हमारे लिए देश महत्वपूर्ण है।
'देश के लिए फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार हूं'
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "भगत सिंह ने कहा था कि जब सत्ता तानाशाही बन जाती है, तो जेल जिम्मेदारी बन जाती है...भगत सिंह देश को आजाद कराने के लिए फांसी पर चढ़ गए थे। इस बार जब मैं जेल जा रहा हूं, तो मुझे नहीं पता कि मैं कब वापस आऊंगा...अगर भगत सिंह को फांसी हुई तो मैं भी फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says "Bhagat Singh said that when the power becomes a dictatorship, then jail becomes a responsibility...Bhagat Singh was hanged to free the country. This time when I am going to jail, I don't know when I will come back...If Bhagat Singh was… pic.twitter.com/6CiajKkE2Z
— ANI (@ANI) June 2, 2024
संजय सिंह भी बीजेपी पर साधा निशाना
संजय सिंह ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को आज जेल वापस जाना पड़ेगा। जेल वापस जाने से पहले उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और उनका आशीर्वाद लिया। AAP के हर कार्यकर्ता और पूरा देश जानता है कि अरविंद केजरीवाल को इसलिए सजा मिल रही है क्योंकि वो आजादी के बाद पहले ऐसे सीएम हैं जिन्होंने जनता और दिल्लीवासियों के लिए काम किया है।
VIDEO | "Arvind Kejriwal will have to return to jail today. Before returning to jail, he paid tributes to Mahatma Gandhi at Raj Ghat and sought his blessings. Each and every worker of the AAP and the entire nation knows that Arvind Kejriwal is being punished because he is the… pic.twitter.com/pzGV0f2MOk
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2024
शराब घोटाले का नहीं मिला कोई सबूत
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरा मानना है कि केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत या रिकवरी नहीं है, क्योंकि वो एक अनुभवी चोर हैं। मान लीजिए कि मैं एक अनुभवी चोर हूं, आपके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत या कोई रिकवरी नहीं है तो आपने मुझे बिना सबूत के जेल में डाल दिया? उन्होंने पूरे देश को संदेश दिया कि अगर मैं उन्हें फर्जी केस में जेल में डाल सकता हूं, तो आपका क्या स्टैंड है? मैं किसी को भी गिरफ्तार कर जेल में डाल दूंगा। मैं इस तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं और हमारा देश इस तरह की तानाशाही बर्दाश्त नहीं कर सकता।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says "PM Modi said in an interview that I believe that there is no proof or recovery against Kejriwal because he is an experienced thief. Let's assume that I am an experienced thief, you don't have any proof or any recovery against me so you put… pic.twitter.com/GYDWYEndsa
— ANI (@ANI) June 2, 2024
'तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं- आपका बेटा आज जेल वापस जा रहा है। ऐसा इसलिए नहीं है कि मैं किसी भ्रष्टाचार में शामिल हूं, बल्कि इसलिए है क्योंकि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई है। (लोकसभा चुनाव) प्रचार के दौरान, पीएम ने स्वीकार किया कि उनके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने 500 से अधिक स्थानों पर छापे मारे हैं, लेकिन एक भी पैसा बरामद नहीं किया है।
VIDEO | "I want to tell the people of Delhi - your son is returning to jail today. This is not because I am involved in any corruption but because I have raised my voice against dictatorship. During (Lok Sabha election) campaigning, the PM accepted that they don't have any proof… pic.twitter.com/Qvt6Fdi92N
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2024
एग्जिट पोल को बताया फर्जी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा 2024 के लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल कल सामने आए हैं। लिखकर रख लीजिए, ये सारे एग्जिट पोल फर्जी हैं। एक एग्जिट पोल ने राजस्थान में बीजेपी को 33 सीटें दीं, जबकि वहां सिर्फ 25 सीटें हैं...असली मुद्दा ये है कि उन्हें मतगणना के दिन से 3 दिन पहले फर्जी एग्जिट पोल क्यों करना पड़ा। इसे लेकर कई थ्योरी हैं, उनमें से एक ये है कि वे मशीनों (ईवीएम) में हेराफेरी करने की कोशिश कर रहे हैं।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says "Exit polls for 2024 Lok Sabha Elections have come out yesterday. Take it in writing, all these exit polls are fake. One exit poll gave 33 seats to BJP in Rajasthan whereas there are only 25 seats there...The real issue is why they had to do… pic.twitter.com/oLkdoxh3ZL
— ANI (@ANI) June 2, 2024
कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे सीएम
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने एग्जिट पोल्स के आंकड़ों को झूठा बताते हुए कहा कि ये सारी एग्जिट पोल्स के दावे फर्जी हैं। सारे काउंटिंग एजेंट सतर्क रहें।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says "Supreme Court granted me bail for 21 days to campaign for elections. I want to thank SC for that. Today, I am going to Tihar Jail again. I did not waste even a minute of these 21 days. I did not campaign only for AAP but for various… pic.twitter.com/zfUVw2X4Qg
— ANI (@ANI) June 2, 2024
तिहाड़ जेल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
तिहाड़ जेल के गेट नंबर चार के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बैरिकेड लगाए गए है। अरविंद केजरीवाल को जेल नंबर दो में ही रखा जाएगा। गेट नंबर चार से ही अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर निकले थे।
'जेल से जल्द बाहर आएंगे केजरीवाल'
दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल फिर से जेल जा रहे हैं, हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही जेल से रिहा हो जाएंगे। वह यहां आएंगे और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और फिर हम भी उनके साथ जाएंगे। हम लोगों के लिए काम करते रहे हैं और हम ऐसा करते रहेंगे।
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Gopal Rai says, " Today Arvind Kejriwal is going back to jail again, we hope that he will be released from jail soon...he will come here and speak to all party workers and then we will also accompany him...we have been working for people and… pic.twitter.com/u3SEGETEKm
— ANI (@ANI) June 2, 2024
पार्टी ऑफिस पहुंचे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे।
#WATCH | Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal reaches party office in Delhi.
— ANI (@ANI) June 2, 2024
Arvind Kejriwal will surrender at Tihar Jail later today at the end of his interim bail granted by Supreme Court to campaign for Lok Sabha elections on May 10. He was asked to surrender… pic.twitter.com/V9Ae3H55sE
सीएम केजरीवाल ने मंदीर में की पूजा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कॉनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal and his wife Sunita Kejriwal offer prayers at Hanuman Mandir in Connaught Place.
— ANI (@ANI) June 2, 2024
Arvind Kejriwal will surrender at Tihar Jail later today at the end of his interim bail granted by Supreme Court to campaign for Lok Sabha elections on May 10. He… pic.twitter.com/92gkd3oSct
सीएम केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने किया प्रदर्शन
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित भाजपा नेताओं को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राजघाट के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा उन्होंने अपने कार्यालय से महात्मा गांधी की तस्वीर हटा दी और अब राजघाट जा रहे हैं। दिल्ली के लोग पानी की कमी से परेशान हैं और वह यहां नाटक कर रहे हैं। हम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
#WATCH | BJP leaders including Delhi BJP chief Virendraa Sachdeva detained by police for protesting against Delhi CM Arvind Kejriwal, outside Rajghat.
— ANI (@ANI) June 2, 2024
Virendraa Sachdeva says "He removed Mahatma Gandhi's portrait from his office and is now visiting Rajghat. The people of Delhi… pic.twitter.com/Yq3bW6seLn
राजघाट से रवाना हुए सीएम
दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली के मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत भी रहे।
#WATCH | Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal, his wife Sunita Kejriwal, Delhi ministers Atishi, Saurabh Bharadwaj, Kailash Gahlot and other AAP leaders leave from Rajghat.
— ANI (@ANI) June 2, 2024
Arvind Kejriwal will surrender at the Tihar Jail later today at the end of his interim… pic.twitter.com/MjfLxqtr5d
केजरीवाल के आवास पर पहुंचे सीएम भगवंत मान
इस बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे। सीएम केजरीवाल आज राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि और कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में मत्था टेकने के बाद तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे। उन्हें 10 मई को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी और 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करने को कहा गया था।
#WATCH | Punjab CM Bhagwant Mann arrives at the residence of CM Arvind Kejriwal, in Delhi
— ANI (@ANI) June 2, 2024
CM Kejriwal will surrender at Tihar Jail today after paying obeisance at Mahatma Gandhi's memorial at the Raj Ghat and the Hanuman temple in Connaught Place.
He was given interim bail by… pic.twitter.com/UcPDEFzaAx
सोशल मीडिया पर सीएम ने दी थी जानकारी
बता दें कि सीएम ने आज रविवार सुबह सोशल मीडिया पर जानकारी दी की दोपहर 3 बजे घर से निकलूंगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दूंगा। वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा और वहां से पार्टी दफ्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूंगा। वहां से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊंगा।