दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल ने BJP को हराने के लिए तैयार किया प्लान,घर-घर जाकर 'फ्री की रेवड़ी' के बारे में बताएंगे कार्यकर्ता

दिल्ली विधानसभा चुनाव की जीतने के लिए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूरी ताकत झौंक दी है। इसके लिए केजरीवाल ने पार्टी नेताओं के साथ मिलकर बड़ा प्लान तैयार कर लिया है। जिसकी जिम्मेदारी केजरीवाल ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सौंपी है। आज से आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर 'फ्री की रेवड़ी' यानी की दिल्ली में मिल रही फ्री की सुविधाओं के बारे में चर्चा करेंगे।
दरअसल, आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोस्तों ... दिल्ली के चुनाव सिर पर आ गए हैं। इसलिए आज से दिल्ली में एक नया चुनावी अभियान 'रेवड़ी पर चर्चा' शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के जरिए पूरी दिल्ली के अंदर 'रेबड़ी पर चर्चा' की जाएगी। आप के कार्यकर्ता, हर गली, हर सोसायटी और दिल्ली के सभी इलाकों में जाकर छोटी-छोटी 65 हजार मीटिंग करेंगे और लोगों से पूछेंगे कि दिल्ली की सरकार जो उन्हें फ्री की सुविधाएं दे रही है, वो उन सुविधाओं को लेना चाहते हैं या नहीं लेना चाहते।
केजरीवाल बोले बीजेपी आई तो बंद हो जाएगी सुविधाएं
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वैसे तो दिल्ली सरकार ने दिल्ली में काफी काम किए है, लेकिन जो सरकार मुफ्त की सुविधाएं दे रही है, उन्हें बीजेपी मुफ्त की रेबड़ी बताती हैं और प्रधानमंत्री जी कई बार ये बोल चुके हैं दिल्ली में मुफ्त की रेवड़ी को बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार आई तो ये फ्री सुविधाएं बंद हो जाएगी। इसलिए दिल्ली की जनता से इसको लेकर सुझाव लिया जाएगा कि जो सुविधाएं दिल्ली सरकार उन्हें दे रही है, वो बंद होनी चाहिए या नहीं।
जनता का पैसा, जनता की रेवड़ी.. तो उस पर हक़ भी जनता का ही है। आम आदमी पार्टी आज से पूरी दिल्ली में जनता के साथ “रेवड़ी पर चर्चा” शुरू कर रही है। AAP National Convenor श्री @ArvindKejriwal जी LIVE https://t.co/KKXsUS5IDC
— AAP (@AamAadmiParty) November 22, 2024
ये है मुफ्त की रेवड़ी
-मुफ्त बिजली, बिना पावरकट के
-मुफ्त पानी (साफ पीने का पानी)
-बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा
-सबके लिए फ्री और शानदार शिक्षा
-सबके लिए मुफ्त और वर्ल्ड क्लास इलाज
70 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों का ऐलान किया था और अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी थी। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। ऐसे में अभी आप को 59 विधानसभा सीटों पर और उम्मीदवारों की घोषणा करनी है। हालांकि, अभी दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ये अगले साल के शुरुआती महीनों में होना तय है।
ये भी पढ़ें- क्या पार्टी छोड़ने वाले है दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS