AAP Defetaed: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रुझान आ लगातार सामने आ रहे हैं। फिलहाल भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिलती नजर आ रही है। वहीं आम आदमी पार्टी मात्र 22 सीटों पर सिमटी हुई है। वहीं आम आदमी पार्टी कतो करारा झटका लगा है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का दावा करने वाले केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अपनी सीट तक नहीं बचा पाए। वहीं कांग्रेस ने अब तक एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं की है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के बीच सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया नोटिस
General Administration Department, Government of Delhi issues a notice.
— ANI (@ANI) February 8, 2025
"To address security concerns and the safety of records, it is requested that no files/documents, Computer Hardware etc. may be taken outside Delhi Secretariat complex without permission from GAD. It is… pic.twitter.com/VZU4CU5xpt
दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में लिखा गया है कि 'सुरक्षा चिंताओं और रिकॉर्ड की सुरक्षा को संबोधित करने के लिए, यह अनुरोध किया जाता है कि जीएडी की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर के बाहर नहीं ले जाया जा सकता है। निर्देशित किया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के तहत संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके अनुभाग/शाखाओं के तहत रिकॉर्ड, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जा सकते हैं।'
दिल्ली में भाजपा की जीत पर बोले पीएम मोदी
Jana Shakti is paramount!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025
Development wins, good governance triumphs.
I bow to my dear sisters and brothers of Delhi for this resounding and historic mandate to @BJP4India. We are humbled and honoured to receive these blessings.
It is our guarantee that we will leave no…
दिल्ली में भाजपा की जीत पर पीएम मोदी ने दिल्ली की भाजपा टीम को बधाई देते हुए दिल्ली के लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा 'जनशक्ति सबसे ऊपर है। आज विकास की और सुशासन की जीत हुई है। मैं इस शानदार जीत के लिए दिल्ली के भाई, बहनों को बधाई देता हूं। हमारी गारंटी है कि हम दिल्ली को विकसित करने और लोगों की जिंदगी में सुधार लाने के लिए काम करेंगे। हम भारत के निर्माण में दिल्ली की प्रमुख भूमिका के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।'
राजनाथ सिंह ने दी जीत की बधाई
दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जबरदस्त विजय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व और @BJP4India की नीतियों के प्रति विश्वास की जीत है। इस देश की जनता का भरोसा मोदीजी की विश्वसनीयता और भाजपा की सुशासन और विकास की राजनीति में है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 8, 2025
इस शानदार जीत के लिए मैं प्रधानमंत्री…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा और नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए लिखा 'इस शानदार जीत के लिए मैं पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ ही सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं। 27 साल बाद दिल्ली की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताते हुए अपना आशीर्वाद दिया है। इसके लिए मैं दिल्ली की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के दिल्ली का विकास बेहद जरूरी है। इस जीत के बाद डबल इंजन की सरकार दिल्ली के विकास को नई गति और बुलंदी पर लेकर जाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई
दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है।
— Amit Shah (@AmitShah) February 8, 2025
दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में भाजपा की जीत को लेकर बधाई देते हुए केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा 'दिल्ली की जनता ने बता दिया कि बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। दिल्ली के लोगों ने पीने के गंदे पानी, यमुना की हालत, टूटी सड़कें और ओवरफ्लो सीवर के साथ ही हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर किया है। दिल्ली में इस जीत पर दिल्ली की टीम, जेपी नड्डा और वीरेंद्र सचदेवा को बधाई देता हूं। मोदी जी के नेतृत्व में महिलाओं का सम्मान होगा, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान और स्वरोजगार की अपार संभावनाएं मिलेंगी।'
दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत पर बोले नितिन गडकरी
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: On Delhi election results, Union Minister Nitin Gadkari says, "The faith of the people of Delhi in BJP is very important... We will make Delhi free of pollution and we want to make it the world's most beautiful city. The face of Delhi will change. I… pic.twitter.com/TVDnUrgEHG
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद नितिन केंग्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली की जनता का विश्वास बहुत जरूरी है। हम दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करेंगे और हम दिल्ली को दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर बनाना चाहते हैं। दिल्ली में हमारी जीत उम्मीद से कहीं बड़ी जीत है और मैं इसके लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद और बधाई देता हूं।
नई दिल्ली से जीत के बाद क्या बोले प्रवेश वर्मा
#WATCH | On CM's face, BJP candidate from New Delhi assembly seat Parvesh Verma says, "In our party, the legislative party decides (CM's face) and then the party leadership approves it. So the party's decision will be acceptable to everyone.
— ANI (@ANI) February 8, 2025
He further says, "I thank the voters… pic.twitter.com/NZ16jCstOp
नई दिल्ली से जीत पर भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि 'मैं दिल्ली के मतदाताओं, भाजपा कार्यकर्ताओं और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। हमारी प्राथमिकता महिलाओं को 2500 रुपये देना, भ्रष्टाचार की जांच के लिए एसआईटी बनाना, यमुना रिवरफ्रंट, प्रदूषण कम करना, ट्रैफिक जाम कम करना होगा... हम ऐसी राजधानी बनाएंगे जिस पर सभी को गर्व होगा।' वहीं उन्होंने दिल्ली में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि हमारी पार्टी में विधायक दल ही सीएम फेस तय करता है और इसके बाद पार्टी नेतृत्व इसे मंजूरी देता है। इसलिए सभी को पार्टी का फैसला स्वींकार्य होगा।
जीत के बाद बोले जंगपुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह
जंगपुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पीएम मोदी के साथ ही जेपी नड्डा को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा और वीरेंद्र सचदेवा का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव लड़ने के योग्य समझा।
#WATCH | Delhi | On winning the #DelhiElections2025 from the Jangpura assembly constituency, BJP leader Tarvinder Singh Marwah says, "I thank PM Narendra Modi, Virendraa Sachdeva, and JP Nadda for considering me worthy enough to contest the election against Manish Sisodia...… pic.twitter.com/W6il2MyXSm
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली में भाजपा की जीत पर बोलीं स्वाति मालीवाल
#WATCH | On #DelhiElection2025, Rajya Sabha MP Swati Maliwal says, "If we see the history - if something wrong happens to any woman, god has punished those who commit that... It's because of the issues like water pollution, air pollution and the condition of the streets, that… pic.twitter.com/7pxLQZGesi
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली में भाजपा जीतने की कगार पर है। ऐसे में आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि 'अगर इतिहास उठाकर देखें, तो 'अगर किसी महिला के साथ गलत व्यवहार होता है, तो भगवान ऐसा करने वालों को जरूर दंडित करता है। अरविंद केजरीवाल जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और सड़कों की स्थिति जैसे मुद्दों के कारण है, खुद अपनी सीट हार गए हैं। वे लोग सोचते हैं कि लोग उनके झूठ पर विश्वास करेंगे। हमारा नेतृत्व (अरविंद केजरीवाल) भूल गए कि वो जो कहते थे, उससे भटक गए हैं। भाजपा की जीत पर मैं उन्हें बधाई देती हूं और आशा करती हूं कि वो दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे।'
नई दिल्ली से हार के बाद केजरीवाल का बयान
#WATCH | On #DelhiElection2025, AAP national convener and former Delhi CM, Arvind Kejriwal, "We accept the mandate of the people with great humility. I congratulate the BJP for this victory and I hope they will fulfil all the promises for which people have voted them. We have… pic.twitter.com/VZOwLS8OVH
— ANI (@ANI) February 8, 2025
नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल 4089 वोटों से हार गए हैं। उन्हें भाजपा के प्रवेश वर्मा ने करारी हार दी है। हार के बाद अरविंद केजरीवाल का पहला बयान सामने आया है। इसमें अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि 'मैं विनम्रता के सीथ अपनी हार स्वींकार करता हूं। दिल्ली में जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि भाजपा दिल्ली के लोगों से किए सभी वादे निभाएगी। हम विपक्ष की भूमिका में बैठेंगे और साथ ही लोगों के बीच रहकर दिल्ली में काम करेंगे।'
मैं जीत से खुश हूं और इसके लिए कालकाजी के लोगों का धन्यवाद करती हूं- आतिशी
कालकाजी विधानसभा सीट पर जीत के बाद आतिशी ने कहा कि 'मैं कालकाजी के लोगों का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं अपनी टीम को बधाई देती हूं जिन्होंने मेरे लिए काम किया है। हम जनता का जनादेश स्वीकार करते हैं और मैं कालकाजी से जीत गई हूं लेकिन यह जश्न मनाने का नहीं बल्कि भाजपा के खिलाफ 'युद्ध' जारी रखने का समय है।'
#WATCH | On #DelhiElection2025, outgoing CM & AAP leader Atishi says, "I thank the people of Kalkaji for showing trust in me. I congratulate my team who worked against 'baahubal'. We accept the people's mandate. I have won but it's not a time to celebrate but continue the 'war'… pic.twitter.com/1KfKmfh2dt
— ANI (@ANI) February 8, 2025
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने दी बधाई
#WATCH | Prayagraj, UP | On #DelhiElectionResults, Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, "People have faith in PM Narendra Modi and trust that double engine government will ensure development in Delhi... I congratulate PM Modi, National BJP President, Union Home Minister, all the… pic.twitter.com/Sp0AZHLWcF
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली की जीत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि लोगों को पीएम मोदी और डबल इंजन की सरकार पर भरोसा है। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार विकास सुनिश्चित करेगी। मैं पीएम मोदी के साथ ही राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सभी वरिष्ठ नेताओं और दिल्ली के लोगों को भाजपा की जीत की बधाई देता हूं। दिल्ली में भी दूसरे राज्यों की तरह विकास होगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की दलित सीटों पर बीजेपी ने बनाई बढ़त, आगे भी यही रहेगा ट्रैंड या बदलेंगे रुझान, जानें यहां
हार के बाद क्या बोले मनीष सिसोदिया
#WATCH | AAP candidate from Jangpura constituency, Manish Sisodia concedes defeat, says, "Party workers fought well; we all did hard work. People have supported us as well. But, I lose by 600 votes. I congratulate the candidate who won. I hope he will work for the constituency." https://t.co/szW8leInSp pic.twitter.com/B1VVvsbfNI
— ANI (@ANI) February 8, 2025
बता दें कि आम आदमी पार्टी के जंगपुरा सीट से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि 'पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छी तरह लड़ाई लड़ी, हम सभी ने कड़ी मेहनत की। लोगों ने भी हमारा समर्थन किया लेकिन, मैं 600 वोटों से हार गया। मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वह क्षेत्र के लिए काम करेंगे।'
राजौरी गार्डन से जीत पर बोले भाजपा उम्मीदवार
#WATCH | #DelhiElectionResults | After winning from Rajouri Garden seat, BJP's Manjinder Singh Sirsa says, "...What PM Modi says, the world believes in that... BJP is returning (in Delhi) after 27 years... Arvind Kejriwal's political career has finished now, he will soon be sent… pic.twitter.com/cBFgXekhU7
— ANI (@ANI) February 8, 2025
राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप उम्मीदवार धनवती चंदेला को 18190 वोटों से हरा दिया। जीत के बाद मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा 27 साल बाद वापसी कर रही है। अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक करियर अब खत्म हो चुका है और वो जल्द जेल जाएंगे।
दिल्ली में भाजपा की जीत का जश्न मना रहे प्रवेश वर्मा
BJP candidate from New Delhi assembly seat Parvesh Verma celebrates his victory after he defeats AAP national convener and former Delhi CM, Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) February 8, 2025
#DelhiElection2025 pic.twitter.com/uD47yWY32D
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की जीत हुई है। इसके बाद उनके परिवार में खुसी का माहौल है। वहीं प्रवेश वर्मा ने
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद अपनी जीत का जश्न मनाया। उन्होंने अपनी जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा हवा में लहराया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी जीत पर बधाई
#WATCH | On #DelhiElectionResults, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "People have shown faith in Modi's guarantees because PM Modi does what he says. People are preferring double-engine governments because we are continuously carrying out holistic development. I saw the… pic.twitter.com/knNVy1pV1S
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली में भाजपा की जीत को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोगों ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा दिखाया है क्योंकि पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते हैं। लोग डबल इंजन वाली सरकार को पसंद कर रहे हैं क्योंकि हम लगातार विकास काम कर रहे हैं। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली के लोगों में गुस्सा देखा। उन्होंने दिल्ली की जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि 'उनके नेतृत्व में लोगों ने दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाई है'
लक्ष्मी नगर से भाजपा उम्मीदवार ने क्या कहा?
#DelhiAssemblyElection2025 | BJP candidate from Laxmi Nagar constituency, Abhay Verma says, "This is respected Modi ji's victory with whose blessings people have decided that BJP will form govt in Delhi. The people from Laxmi Nagar constituency and BJP workers gave me a lot of… pic.twitter.com/ZA1K8HJB6i
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली की लक्ष्मी नगर सीट से भाजपा उम्मीदवार अभय वर्मा ने दिल्ली में भाजपा की बढ़ती सीटों को लेकर कहा कि 'यह आदरणीय मोदी जी की जीत है जिनके आशीर्वाद से लोगों ने तय कर लिया है कि बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी। लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुझे बहुत समर्थन दिया।'
पटपड़गंज से आप उम्मीदवार ने हार मानते हुए अगला चुनाव लड़ने का किया ऐलान
#WATCH | AAP candidate from Patparganj seat Avadh Ojha concedes his defeat, says, "It's my personal defeat. I couldn't connect to people... I'll meet the people and will contest the next election from here." pic.twitter.com/6UbhMljzPS
— ANI (@ANI) February 8, 2025
पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पाैर्टी के उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वींकार करते हुए कहा 'यह मेरी व्यक्तिगत हार है। मुझे अफसोस है कि मैं लोगों से नहीं जुड़ सका। अब मैं लोगों से मिलूंगा, अपनी पहचान बनाऊंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा।'
अमित शाह से मिले प्रवेश वर्मा
#WATCH | BJP candidate from New Delhi, Parvesh Verma leaves from the residence of Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/lETwgOBBQi
— ANI (@ANI) February 8, 2025
नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा अमित शाह से मिलकर, उनके आवास से निकल चुके हैं। वे पिछली काफी देर से गृह मंत्री के साथ थे। वहीं दिल्ली चुनाव के परिणाम को लेकर प्रवेश वर्मा की बेटी त्रिषा और सनिधी ने नई दिल्ली के लोगों का समर्थन मिलने पर धन्यवाद किया। वहीं प्रवेश वर्मा की बहन ने भी खुशी जताई।
#WATCH | #DelhiElectionResults | Wife of BJP candidate from the New Delhi assembly constituency Parvesh Verma, Swati Singh Verma says, "Today's victory shows that people have trust in BJP and PM Modi..." pic.twitter.com/YBmOl34Qvz
— ANI (@ANI) February 8, 2025
वहीं प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह ने दिल्ली में भाजपा की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि आज की जीत दिखाती है कि लोगों को बीजेपी और पीएम मोदी पर भरोसा है।
दिल्ली चुनाव के परिणाम पर बोलीं प्रियंका गांधी
#WATCH | Wayanad, Kerala: Congress MP Priyanka Gandhi says, "... It was very obvious from all the meetings that people wanted change. They voted for change. My congratulations to those who won. For the rest of us it just means that we have to work harder, stay on the ground and… pic.twitter.com/c1j6GprqqO
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा 'दिल्ली की जनता बदलाव चाहती थी औऱ उन्होंने बदलाव के लिए मतदान किया। जो लोग जीते उन्हें मेरी तरफ से बधाई। हममें से बाकी लोगों के लिए इसका मतलब सिर्फ इतना है कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, जमीन पर रहना होगा और लोगों के मुद्दों के प्रति उत्तरदायी होना होगा।'
भाजपा की जीत पर बोले कविराज कुमार विश्वास
#WATCH | On #DelhiElectionResults, former AAP leader & poet Kumar Vishwas says, "I congratulate the BJP for the victory and I hope that they'll work for the people of Delhi... I have no sympathy for a man who crushed the dreams of AAP party workers. Delhi is now free from him...… pic.twitter.com/RffWg98Sg3
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली में भाजपा की जीत पर कवि कुमार विश्वास ने भाजपा को बधाई देते हुए कहा कि 'मैं जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि भाजपा नेता दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे। मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने AAP पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया हो। दिल्ली अब आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से मुक्त हो गई है। आज दिल्ली को न्याय मिल गया है। जब हमें मनीष सिसोदिया के जंगपुरा से हारने की खबर मिली तो मेरी गैर-राजनीतिक पत्नी भी रो पड़ीं।'
ये भी पढ़ें: दिल्ली के शुरुआती रुझानों से AAP मायूस, बीजेपी में जश्न की तैयारी, जानें सभी 70 सीटों का हाल