Logo

AAP Defetaed: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रुझान आ लगातार सामने आ रहे हैं। फिलहाल भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिलती नजर आ रही है। वहीं आम आदमी पार्टी मात्र 22 सीटों पर सिमटी हुई है। वहीं आम आदमी पार्टी कतो करारा झटका लगा है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का दावा करने वाले केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अपनी सीट तक नहीं बचा पाए। वहीं कांग्रेस ने अब तक एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं की है। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के बीच सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया नोटिस

दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में लिखा गया है कि 'सुरक्षा चिंताओं और रिकॉर्ड की सुरक्षा को संबोधित करने के लिए, यह अनुरोध किया जाता है कि जीएडी की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर के बाहर नहीं ले जाया जा सकता है। निर्देशित किया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के तहत संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके अनुभाग/शाखाओं के तहत रिकॉर्ड, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जा सकते हैं।' 

दिल्ली में भाजपा की जीत पर बोले पीएम मोदी

दिल्ली में भाजपा की जीत पर पीएम मोदी ने दिल्ली की भाजपा टीम को बधाई देते हुए दिल्ली के लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा 'जनशक्ति सबसे ऊपर है। आज विकास की और सुशासन की जीत हुई है। मैं इस शानदार जीत के लिए दिल्ली के भाई, बहनों को बधाई देता हूं। हमारी गारंटी है कि हम दिल्ली को विकसित करने और लोगों की जिंदगी में सुधार लाने के लिए काम करेंगे। हम भारत के निर्माण में दिल्ली की प्रमुख भूमिका के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।'

राजनाथ सिंह ने दी जीत की बधाई

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने     भाजपा और नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए लिखा 'इस शानदार जीत के लिए मैं पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ ही सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं। 27 साल बाद दिल्ली की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताते हुए अपना आशीर्वाद दिया है। इसके लिए मैं दिल्ली की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के दिल्ली का विकास बेहद जरूरी है। इस जीत के बाद डबल इंजन की सरकार दिल्ली के विकास को नई गति और बुलंदी पर लेकर जाएगी। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में भाजपा की जीत को लेकर बधाई देते हुए केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा 'दिल्ली की जनता ने बता दिया कि बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। दिल्ली के लोगों ने पीने के गंदे पानी, यमुना की हालत, टूटी सड़कें और ओवरफ्लो सीवर के साथ ही हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर किया है। दिल्ली में इस जीत पर दिल्ली की टीम, जेपी नड्डा और वीरेंद्र सचदेवा को बधाई देता हूं। मोदी जी के नेतृत्व में महिलाओं का सम्मान होगा, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान और स्वरोजगार की अपार संभावनाएं मिलेंगी।'

दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत पर बोले नितिन गडकरी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद नितिन केंग्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली की जनता का विश्वास बहुत जरूरी है। हम दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करेंगे और हम दिल्ली को दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर बनाना चाहते हैं। दिल्ली में हमारी जीत उम्मीद से कहीं बड़ी जीत है और मैं इसके लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद और बधाई देता हूं।

नई दिल्ली से जीत के बाद क्या बोले प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली से जीत पर भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि 'मैं दिल्ली के मतदाताओं, भाजपा कार्यकर्ताओं और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। हमारी प्राथमिकता महिलाओं को 2500 रुपये देना, भ्रष्टाचार की जांच के लिए एसआईटी बनाना, यमुना रिवरफ्रंट, प्रदूषण कम करना, ट्रैफिक जाम कम करना होगा... हम ऐसी राजधानी बनाएंगे जिस पर सभी को गर्व होगा।' वहीं उन्होंने दिल्ली में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि हमारी पार्टी में विधायक दल ही सीएम फेस तय करता है और इसके बाद पार्टी नेतृत्व इसे मंजूरी देता है। इसलिए सभी को पार्टी का फैसला स्वींकार्य होगा।

जीत के बाद बोले जंगपुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह 

जंगपुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पीएम मोदी के साथ ही जेपी नड्डा को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा और वीरेंद्र सचदेवा का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव लड़ने के योग्य समझा। 

दिल्ली में भाजपा की जीत पर बोलीं स्वाति मालीवाल

दिल्ली में भाजपा जीतने की कगार पर है। ऐसे में आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि 'अगर इतिहास उठाकर देखें, तो 'अगर किसी महिला के साथ गलत व्यवहार होता है, तो भगवान ऐसा करने वालों को जरूर दंडित करता है। अरविंद केजरीवाल जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और सड़कों की स्थिति जैसे मुद्दों के कारण है, खुद अपनी सीट हार गए हैं। वे लोग सोचते हैं कि लोग उनके झूठ पर विश्वास करेंगे। हमारा नेतृत्व (अरविंद केजरीवाल) भूल गए कि वो जो कहते थे, उससे भटक गए हैं। भाजपा की जीत पर मैं उन्हें बधाई देती हूं और आशा करती हूं कि वो दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे।'

नई दिल्ली से हार के बाद केजरीवाल का बयान

नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल 4089 वोटों से हार गए हैं। उन्हें भाजपा के प्रवेश वर्मा ने करारी हार दी है। हार के बाद अरविंद केजरीवाल का पहला बयान सामने आया है। इसमें अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि 'मैं विनम्रता के सीथ अपनी हार स्वींकार करता हूं। दिल्ली में जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि भाजपा दिल्ली के लोगों से किए सभी वादे निभाएगी। हम विपक्ष की भूमिका में बैठेंगे और साथ ही लोगों के बीच रहकर दिल्ली में काम करेंगे।'

मैं जीत से खुश हूं और इसके लिए कालकाजी के लोगों का धन्यवाद करती हूं- आतिशी

कालकाजी विधानसभा सीट पर जीत के बाद आतिशी ने कहा कि 'मैं कालकाजी के लोगों का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं अपनी टीम को बधाई देती हूं जिन्होंने मेरे लिए काम किया है। हम जनता का जनादेश स्वीकार करते हैं और मैं कालकाजी से जीत गई हूं लेकिन यह जश्न मनाने का नहीं बल्कि भाजपा के खिलाफ 'युद्ध' जारी रखने का समय है।'

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने दी बधाई

दिल्ली की जीत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि लोगों को पीएम मोदी और डबल इंजन की सरकार पर भरोसा है। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार विकास सुनिश्चित करेगी। मैं पीएम मोदी के साथ ही राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सभी वरिष्ठ नेताओं और दिल्ली के लोगों को भाजपा की जीत की बधाई देता हूं। दिल्ली में भी दूसरे राज्यों की तरह विकास होगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली की दलित सीटों पर बीजेपी ने बनाई बढ़त, आगे भी यही रहेगा ट्रैंड या बदलेंगे रुझान, जानें यहां

हार के बाद क्या बोले मनीष सिसोदिया

बता दें कि आम आदमी पार्टी के जंगपुरा सीट से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि 'पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छी तरह लड़ाई लड़ी, हम सभी ने कड़ी मेहनत की। लोगों ने भी हमारा समर्थन किया लेकिन, मैं 600 वोटों से हार गया। मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वह क्षेत्र के लिए काम करेंगे।'

राजौरी गार्डन से जीत पर बोले भाजपा उम्मीदवार

राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप उम्मीदवार धनवती चंदेला को 18190 वोटों से हरा दिया। जीत के बाद मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा 27 साल बाद वापसी कर रही है। अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक करियर अब खत्म हो चुका है और वो जल्द जेल जाएंगे। 

दिल्ली में भाजपा की जीत का जश्न मना रहे प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की जीत हुई है। इसके बाद उनके परिवार में खुसी का माहौल है। वहीं प्रवेश वर्मा ने
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद अपनी जीत का जश्न मनाया। उन्होंने अपनी जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा हवा में लहराया। 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी जीत पर बधाई

दिल्ली में भाजपा की जीत को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोगों ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा दिखाया है क्योंकि पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते हैं। लोग डबल इंजन वाली सरकार को पसंद कर रहे हैं क्योंकि हम लगातार विकास काम कर रहे हैं। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली के लोगों में गुस्सा देखा। उन्होंने दिल्ली की जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि 'उनके नेतृत्व में लोगों ने दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाई है'

लक्ष्मी नगर से भाजपा उम्मीदवार ने क्या कहा?

दिल्ली की लक्ष्मी नगर सीट से भाजपा उम्मीदवार अभय वर्मा ने दिल्ली में भाजपा की बढ़ती सीटों को लेकर कहा कि 'यह आदरणीय मोदी जी की जीत है जिनके आशीर्वाद से लोगों ने तय कर लिया है कि बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी। लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुझे बहुत समर्थन दिया।'

पटपड़गंज से आप उम्मीदवार ने हार मानते हुए अगला चुनाव लड़ने का किया ऐलान

पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पाैर्टी के उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वींकार करते हुए कहा 'यह मेरी व्यक्तिगत हार है। मुझे अफसोस है कि मैं लोगों से नहीं जुड़ सका। अब मैं लोगों से मिलूंगा, अपनी पहचान बनाऊंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा।'

अमित शाह से मिले प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा अमित शाह से मिलकर, उनके आवास से निकल चुके हैं। वे पिछली काफी देर से गृह मंत्री के साथ थे। वहीं दिल्ली चुनाव के परिणाम को लेकर प्रवेश वर्मा की बेटी त्रिषा और सनिधी ने नई दिल्ली के लोगों का समर्थन मिलने पर धन्यवाद किया। वहीं प्रवेश वर्मा की बहन ने भी खुशी जताई।

वहीं प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह ने दिल्ली में भाजपा की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि आज की जीत दिखाती है कि लोगों को बीजेपी और पीएम मोदी पर भरोसा है।

दिल्ली चुनाव के परिणाम पर बोलीं प्रियंका गांधी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा 'दिल्ली की जनता बदलाव चाहती थी औऱ उन्होंने बदलाव के लिए मतदान किया। जो लोग जीते उन्हें मेरी तरफ से बधाई। हममें से बाकी लोगों के लिए इसका मतलब सिर्फ इतना है कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, जमीन पर रहना होगा और लोगों के मुद्दों के प्रति उत्तरदायी होना होगा।'

भाजपा की जीत पर बोले कविराज कुमार विश्वास

दिल्ली में भाजपा की जीत पर कवि कुमार विश्वास ने भाजपा को बधाई देते हुए कहा कि 'मैं जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि भाजपा नेता दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे। मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने AAP पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया हो। दिल्ली अब आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से मुक्त हो गई है। आज दिल्ली को न्याय मिल गया है। जब हमें मनीष सिसोदिया के जंगपुरा से हारने की खबर मिली तो मेरी गैर-राजनीतिक पत्नी भी रो पड़ीं।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली के शुरुआती रुझानों से AAP मायूस, बीजेपी में जश्न की तैयारी, जानें सभी 70 सीटों का हाल