Logo
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की शिकायत की है और उन पर महिलाओं को पैसे बांटने और आचार सहिंता का उल्लघंन करने का आरोप लगाया है।

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। खबरों की मानें, तो इस दौरान AAP के मुखिया ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के घर पर रेड डालने की अपील की है और उन पर महिलाओं को 11,00-11,00 रुपये बांटने का भी आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें- जाट समुदाय को आरक्षण देने की मांग: संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया तीखा प्रहार, बोले- यह केवल जाति की राजनीति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AAP के एक प्रतिनिधिमंडल ने  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की चिट्ठी दी है। जिसमें उन्होंने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के घर पर तुरंत रेड डालने की अपील की है। इसके साथ ही उन पर आचार सहिंता के उल्लघंन का भी आरोप लगाया गया। वहीं इस मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो चलन अभी चल रहा है, वह पूरी चुनाव प्रक्रिया को एक बड़ा तमाशा बना देगा। चुनाव आयोग ने हमें भरोसा दिलाया है कि वह सख्त कार्रवाई करेगा और प्रक्रिया को पटरी पर लाने का प्रयास करेगा।

सीएम आतिशी, अरविंद केजरीवाल समेत इन नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

आतिशी, अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चुनाव अधिकारियों से मुलाकात की। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी तो नहीं मिले। बाकी दोनों इलेक्शन कमीशनर्स मौजूद थे। हमारे जो मोटे-मोटे मुद्दे थे। उनमें से एक था नई दिल्ली विधानसभा के अंदर 15 दिसंबर के बाद से सात जनवरी तक 22 दिन में साढ़े पांच हजार वोट कटने के लिए आ गए हैं। नई दिल्ली विधानसभा में कुल वोट एक लाख है और साढ़े पांच प्रतिशत वोट कटने के लिए पिछले 22 दिन में आ गए हैं। उससे पहले नहीं आए थे इतने...इन वोट्स को काटने की एप्लीकेशन जिनके नाम पर दी गई। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से सुनवाई के दौरान कहा कि उन्होंने वोट काटने की ऐसी कोई एप्लीकेशन नहीं दी हैजाहिर तोर पर ये वोटों में गड़बड़ी हुई है। इसका मतलब है कि बहुत बड़ा स्कैम चल रहा है। 

अरविंद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर लगाए ये आरोप

खबरों की मानें, तो अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को खुले में रुपये बांटने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी का प्रवेश वर्मा पर आरोप है कि वह नौकरियों का झांसा देकर लोगों से वोट मांग रहे हैं और चुनाव की आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। इसलिए अरविंद केजरीवाल ने डीईओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड और ट्रांसफर करने की भी मांग की है।

दिल्ली में 5 फरवरी को होंगे चुनाव

बता दें कि चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है। 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा इस बार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं। वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट दिया। इन तीनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस में तकरार: आप के कसीदे पढ़ने वाले पृथ्वीराज को दीक्षित की फटकार, बोले- आप में हो जाएं शामिल

5379487