Arvind Kejriwal: बीजेपी का संकल्प पत्र देख भड़के केजरीवाल, बोले- ये दिल्ली में आते ही मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे, वोट मत देना

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के संकल्प पत्र पार्ट 2 पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी आने पर मुफ्त शिक्षा बंद हो जाएगी। केवल जरूरमंदों को ही फ्री शिक्षा मिलेगी। इसलिए भाजपा को वोट मत देना।;

Update:2025-01-21 14:15 IST
अरविंद केजरीवाल।Arvind Kejriwal React on BJP Sankalp Patra part 2 for delhi assembly election 2025
  • whatsapp icon

आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के संकल्प पत्र पार्ट 2 पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गलती से भी बीजेपी को वोट मत दे देना वरना आपके घर का बजट ऐसा गड़बड़ा जाएगा। आप दिल्ली में रहने लायक नहीं बचोगे। 

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज का इनका संकल्प पत्र है। इसमें लिखा है कि दिल्ली में स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा को बंद कर दिया जाएगा। इसमें लिखा है कि सरकारी शिक्षण संस्थाओं में दिल्ली के जरूरमंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के स्कूलों में तो सबको मुफ्त शिक्षा मिल रही है। इसका मतलब है कि सबको अभी मिलने वाले मुफ्त शिक्षा को बंद किया जाएगा और केवल जरुरतमंदों को ही मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आज दिल्ली के स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। सबकी शिक्षा मुफ्त है। आज उन्होंने घोषणा कर दी कि दिल्ली में मुफ्त शिक्षा बंद कर दी जाएगी। इससे पहले इन्होंने घोषणा की थी कि दिल्ली मुफ्त इलाज बंद कर दिया जाएगा और मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे। केजरीवाल आगे कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि ये बहुत खतरनाक पार्टी है। गलती से भी इन्हें वोट मत दे देना वरना आपके घर का बजट बिगड़ जाएगा और आप दिल्ली में रहने लायक नहीं रहेंगे। 

बीजेपी के संकल्प पत्र दिल्ली के लिए नहीं देश के लिए खतरनाक

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक दो संकल्प पत्र जारी किए है और दोनों संकल्प पत्र दिल्ली के लिए नहीं बल्कि देश के लिए बेहद खतरनाक है। मुझे खुशी है कि बीजेपी ने इस बात को कबूल कर लिया है कि इनकी असली नीयत और असली मंशा क्या है। कोई भी इन संकल्प पत्र को पढ़ेगा। उसका खून खोल उठेंगा। हम बार-बार कह रहे हैं दिल्ली में हम लोगों ने शिक्षा मुफ्त कर दी है। अगर ये लोग आ गए तो मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी आई तो मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली और मुफ्त इलाज बंद कर दिए जाएंगे। ये अपने संकल्प पत्र में साफ-साफ लिख चुके हैं।  

 

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का बड़ा ऐलान 

Similar News