BJP Manifesto: भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर बोले अरविंद केजरीवाल, जब काम सारे 'केजरीवाल' वाले करने हैं तो लोग बीजेपी को वोट क्यों दें?

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के संकल्प पत्र को 'केजरीवाल का पत्र' बताया है। उन्होंने कहा कि अगर काम सारे अरविंद केजरीवाल वाले ही करने है तो दिल्ली के लोग भाजपा को वोट क्यों दें ।;

Update: 2025-01-17 12:19 GMT
Arvind Kejriwal made allegations on BJP
अरविंद केजरीवाल।
  • whatsapp icon

BJP Manifesto: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया है। जिसमें महिलाओं को हर महीने 25,00 रुपये और गर्भवती महिलाओं को 30 हजार रुपये देने समेत कई बड़े वादे किए हैं। जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा है। 

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर बीजेपी के मेनिफेस्टो को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें केजरीवाल ने लिखा कि ये बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं है बल्कि 'केजरीवाल पत्र' है। बीजेपी वाले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सभी योजनाओं को जारी रखेंगे। उन्होंने आगे लिखा कि बीजेपी का कहना है कि “केजरीवाल वाले सारे काम करने के लिए बीजेपी को वोट दो।” लेकिन, केजरीवाल वाले सारे काम तो केजरीवाल ही ज्यादा अच्छे करेंगे। फिर दिल्ली की जनता भाजपा को वोट क्यों दें?

ये भी पढ़ें- शहजाद पूनावाला ने मांगी माफी: AAP विधायक ऋतुराज झा को गाली देने का आरोप, पार्टी को थी नुकसान की आशंका

अरविंद केजरीवाल ने जेपी नड्डा पर भी साधा निशाना 

वहीं अरविंद केजरीवाल ने एक बयान भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि ''नड्डा जी ने अब कहा है कि केजरीवाल की सभी योजनाएं जारी रहेंगी। ये बात उन्होंने अपने 'संकल्प पत्र' में कही है। यही बात पीएम मोदी अपने विज्ञापनों में भी कह रहे हैं...नड्डा जी ने ऐलान करते हुए कहा कि संकल्प पत्र कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे। हम पूरी दिल्ली में जाएंगे और पूछेंगे कि उन्हें मोहल्ला क्लीनिक चाहिए या नहीं। AAP को वोट दें। जो लोग चाहते हैं कि मोहल्ला क्लीनिक ध्वस्त हो जाएं, वे BJP को वोट दें... अगर उन्हें (BJP) वह सब करना है जो केजरीवाल करते हैं, तो बीजेपी को क्यों लाना चाहिए?। ऐसा लोग पूछ रहे हैं। 

 

 

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी: महिलाओं, गरीबों, बुजुर्गों और झुग्गीवासियों के लिए कई बड़े ऐलान, जानें किसे क्या मिलेगा?

Similar News