Kailash Gahlot Resign: आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी छोड़ते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम को पत्र लिखा और उन तमाम कारणों का जिक्र किया, जिसके कारण वह पार्टी छोड़ने पर मजबूर हुए। इसके बाद दिल्ली की जनता को अरविंद केजरीवाल के रिएक्शन का इंतजार था कि कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने पर केजरीवाल क्या बोलते हैं। आज बीजेपी के नेता अनिल झा ने आप ज्वाइन कर लिया है। इसके बाद अरविंद केजरीवाल, आप नेता दुर्गेश पाठक और अनिल झा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसी दौरान केजरीवाल ने रिएक्शन दिया है।

केजरीवाल ने क्या रिएक्शन दिया

मीडिया ने जब अरविंद केजरीवाल से कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने के संबंध में सवाल किया, तो केजरीवाल ने खुद जवाब नहीं देते हुए माइक आप नेता दुर्गेश पाठक की ओर कर दिया। माइक दूसरी ओर करने के बाद केजरीवाल ने कहा कि आपको जवाब ही चाहिए न, दे रहे हैं जवाब। इसके बाद दुर्गेश पाठक ने ही गहलोत के पार्टी छोड़ने के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से कैलाश गहलोत पर काफी दबाव बनाया जा रहा था। ईडी और सीबीआई की धमकी दी जा ही थी, जिसके कारण मजबूरन गहलोत को पार्टी छोड़नी पड़ी है।

दुर्गेश पाठक ने कैलाश गहलोत पर क्या कहा

दुर्गेश पाठक ने कहा कि कई महीनों से कैलाश गहलोत के घर ईडी की रेड पड़ रही थी, कभी उन्हें आईटी की रेड का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा था सिवाय इसके कि वह भाजपा में शामिल हो जाए। इससे यह तय हो गया है कि बीजेपी सिर्फ इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें काम से कोई मतलब है नहीं। इससे यह भी साफ हो चुका है कि बीजेपी दिल्ली का विधानसभा चुनाव हार चुकी है।

संजय सिंह की भी आई प्रतिक्रिया

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने का यही कारण बताया है। उन्होंने भी कहा कि कैलाश गहलोत पर लगातार ईडी और सीबीआई के जरिए बीजेपी की ओर से दबाव बनाया जा रहा था। कैलाश गहलोत ने पार्टी छोड़ते हुए जो भी कहा है, वह उन्होंने खुद नहीं कहा है, उन्होंने तो सिर्फ बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ी है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले मोदी वाशिंग मशीन सक्रिय हो गई, इसके जरिए कई नेताओं को बीजेपी में शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- कैलाश गहलोत ने बिगाड़ा AAP का खेल: पार्टी तो अब छोड़ी...इशारा 94 दिन पहले मिल गया था! जानें किस पार्टी की ओर झुकाव