Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज मरघट वाले बाबा के मंदिर पहुंचकर वहां के पुजारी का रजिस्ट्रेशन किया है। केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे थे और पुजारी का नाम, पता और मंदिर का नाम लिखकर पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ कर दिया है। केजरीवाल ने कल ही यह ऐलान कर दिया था कि वह खुद मंदिर पहुंचकर पुजारी का रजिस्ट्रेशन कर इस योजना का शुभारंभ करने वाले हैं।
केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर महंत का रजिस्ट्रेशन करते हुए पोस्ट भी डाला है। इस पोस्ट में लिखा है कि आज मरघट वाले बाबा के मंदिर (ISBT) में दर्शन किए और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया। यहां के महंत जी का आज जन्मदिन है। उनके साथ जन्मदिन भी मनाया। बीजेपी ने आज रजिस्ट्रेशन रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन भक्त को अपने भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता।
इमामों को 17 महीने से नहीं मिला वेतन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजरीवाल ने कल यानी सोमवार को यह घोषणा किया था कि अगर आम आदमी पार्टी की फिर से सरकार बनती है,तो वह पुजारियों को हर महीने पुजारी ग्रन्थि सम्मान योजना के तहत 18 हजार रुपये देंगे। इसको लेकर कल से ही विवाद शुरू हो गया है। एक तरफ इमाम केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी दे चुके हैं, उनका कहना है कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 17 महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया है। अब केजरीवाल ने पुजारियों के लिए राशि देने का ऐलान कर दिया है, जिसको लेकर राजनीति गरमाई हुई है।
'चुनाव के समय आया पुजारियों का ख्याल'
बीजेपी और कांग्रेस लगातार आप पर हमलावर हो रही है। विपक्ष का कहना है कि केजरीवाल ने जो वादे किए वो तो पूरा नहीं किया, अब जनता को लुभाने के लिए झूठ-सही घोषणा किए जा रहे हैं, जो कि कभी पूरा नहीं होने वाला है। विपक्ष ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तक उन्हें पुजारियों का ख्याल नहीं आया था। केजरीवाल अभी तक इमामों को पैसे देते आ रहे थे, अब जब चुनाव नजदीक आया, तो उन्हें पुजारियों का ख्याल आया है।
ये भी पढ़ें:- पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना: अरविंद केजरीवाल हनुमान मंदिर से करेंगे शुभारंभ, AAP जीती तो हर महीने मिलेंगे 18 हजार