Home Minister Amit Shah should Resign: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे को चुनावी मैदान में बड़ा हथियार बना लिया है। AAP ने दिल्ली में बढ़ते अपराधों और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को अपना सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा निशाना साधा है।
दिल्ली में अपराध को लेकर AAP का हमला
मंगलवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीतमपुरा में एक झुग्गी बस्ती का दौरा किया, जहां एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि अगर गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली की कानून-व्यवस्था को सुधारने में विफल हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा, दिल्ली में जंगल राज है, लोग पहले कभी इतना अपराध नहीं देख पाए थे। पिछले कुछ दिनों में केजरीवाल और AAP के अन्य नेताओं ने नारायणा, तिलक नगर और सुंदर नगरी जैसे इलाकों का दौरा किया, जहां हाल ही में अपराध की बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। AAP ने इन घटनाओं के बहाने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
इन दो मॉडलों की तुलना करेगी पार्टी
AAP ने जनता के सामने दो मॉडलों की तुलना करने की योजना बनाई है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पहला मॉडल केंद्र सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्रों का है, जहां अपराध लगातार बढ़ रहा है। दूसरा मॉडल दिल्ली सरकार का है, जिसने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसे सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन किया है। AAP जनता को समझाने की कोशिश करेगी कि अगर BJP सत्ता में आती है, तो वह दिल्ली को संभाल नहीं पाएगी। पार्टी का दावा है कि दिल्ली सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में मुफ्त सेवाएं दी हैं, जबकि केंद्र सरकार अपराध को कंट्रोल करने में विफल रही है।
चुनावी अभियान को नई धार
AAP के अनुसार, आने वाले दिनों में कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर प्रचार और तेज होगा। पार्टी की योजना है कि नुक्कड़ सभाओं, रैलियों और प्रचार सामग्री के जरिए बीजेपी को सुरक्षा के मुद्दे पर घेरा जाए। AAP का कहना है कि संगठित गिरोहों ने दिल्ली को अपना अड्डा बना लिया है और लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली को 10 महीने में मिले 4,83,817 नए मतदाता, केजरीवाल भड़के; बीजेपी पर जड़ दिया ये आरोप
कानून-व्यवस्था को बनाएगी अहम मुद्दा
पिछले महीने सुंदर नगरी में 28 साल के युवक की हत्या और रोहिणी के एक स्कूल के पास हुए बम विस्फोट के बाद से AAP ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरने का सिलसिला तेज कर दिया है। मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने इन घटनाओं पर तीखा बयान देते हुए कहा कि केंद्र सरकार सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेदार है। AAP ने यह भी कहा है कि चुनावों तक कानून-व्यवस्था उनके अभियान का मेन मुद्दा रहेगा। पार्टी का मकसद दिल्ली के हर कोने में जनता तक यह संदेश पहुंचाना है कि बीजेपी के शासन में दिल्ली सुरक्षित नहीं रह सकती। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है, और AAP का यह आक्रामक प्रचार अभियान बीजेपी के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: सुखबीर बादल पर फायरिंग, बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल को घेरा, कहा- दिल्ली में शोर, पंजाब में क्यों खामोश