Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनाव से पहले सनातन की याद आ गई है। केजरीवाल ने आगामी चुनाव में जीत के लिए नया दांव चल दिया है। हाल ही में केजरीवाल ने पुजारियों को 18 हजार रुपये सम्मान के तौर पर देने का ऐलान किया था, जिसको लेकर खूब चर्चा भी हुई थी। आज केजरीवाल और आप के कई बड़े नेता संतों और पुजारियों के साथ एकसाथ मंच पर दिखे। पुजारियों ने केजरीवाल को चुनाव में जीत का आशीर्वाद भी दिया है।
'टाल-मटोल करती रही भाजपा'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुजारियों ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने बीजेपी से कई दफा मानदेय की मांग की थी, लेकिन वे 3 टाल-मटोल करते रहे, लेकिन हमें कुछ नहीं दिया। लेकिन केजरीवाल ने हमें 18 हजार रुपये देने का ऐलान किया है, जो कि बहुत अच्छा कदम है। पुजारी विजय शर्मा ने कहा कि जब केजरीवाल ने पुजारियों को 18 हजार रुपये देने की घोषणा की तो बीजेपी वालों ने पूछा कि कैसे देंगे। इसके लिए सनातन सेवा समीति बनाया जा रहा है, जिसके मेंबर खुद पुजारी ही रहेंगे और वही डिसाइड करेंगे कि पुजारियों को कैसे पैसे दिए जाएंगे।
केजरीवाल ने संबोधन में क्या कहा
इस प्रोग्राम में केजरीवाल ने अपनी भाषण की शुरुआत जय श्री राम से की। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी करता है, ऊपर वाला करता है। उन्होंने कहा जो पुजारी वर्ग और संत वर्ग 24 घंटे काम करते रहते हैं, वे भगवान और मनुष्य के बीच सेतू का काम करते हैं। भगवान ने हमें उनके लिए कुछ करने का मौका दिया, इसके लिए AAP काफी सौभाग्यशाली है।
पूरी दिल्ली के पुजारीगण हमारा समर्थन कर रहे हैं, हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। @ArvindKejriwal जी LIVE https://t.co/H91C8cnABb
— AAP (@AamAadmiParty) January 8, 2025
उन्होंने कहा कि बीजेपी का एक मंदिर प्रकोष्ठ है, जिसमें भाजपा कई वादे करते रहे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। केजरीवाल ने कहा हम ऐलान करने में भले ही देरी कर दें, लेकिन हम जो कहते हैं वो करते जरूर हैं। केजरीवाल ने कहा आम आदमी पार्टी 'रघुकुल नीति सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन ना जाई' पर चलती है। इसलिए हमनें जो भी कहा है हम वो करके दिखाएंगे। चुनाव के बाद इस योजना को लागू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Delhi Election 2025: शीश महल को लेकर शीर्ष पर विवाद! आज हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी