Logo

Delhi News: दिल्ली में विपक्षी दल आम आदमी पार्टी रेखा गुप्ता सरकार पर लगातार आरोप लगा रही है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार आने के बाद प्राइवेट स्कूलों की मनमानी बढ़ गई है। प्राइवेट स्कूल मनचाही फीस बढ़ा रहे हैं। अब इस पर रेखा सरकार के मंत्री आशीष सूद ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसी भी तरह का स्कूलों का व्यवसायीकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्कूलों की ऑडिट कराने के आदेश

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के आरोपों के बीच उन्होंने दिल्ली के सभी 1677 प्राइवेट स्कूलों की ऑडिट कराने का आदेश दिया है। एसडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की टीम गठित की जाएगी, जो स्कूलों की ऑडिट करेगी, जिसमें जांच की जाएगी कि पिछले 10 सालों में किस स्कूल ने कितनी फीस बढ़ाई है। टीम को 10 दिनों के अंदर शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर डेटा पोस्ट करना होगा।

इस ईमेल पर शिकायत भेजें अभिभावक

वहीं आशीष सूद ने अभिभावकों से अनुरोध करते हुए ईमेल आईडी जारी की। उन्होंने कहा कि स्कूलों की मनमानी को लेकर सीधे दिल्ली सरकार के ddeact1@gmail.com पर संपर्क करें। अगर कोई स्कूल फीस के अभाव के कारण बच्चों का नाम काटेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है कि दिल्ली के स्कूलों में किसी तरह का बिजनेस बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: आप ने किया बीजेपी पर वार: अनिल झा ने दिल्ली के बच्चों का हक मारने का लगाया आरोप, बोले 'ये ठीक नहीं'

आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

वहीं उन्होंने 10 सालों से ज्यादा दिल्ली की सत्ता पर राज करने वाली आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम जनता की अपेक्षाओं को लेकर सरकार चला रहे हैं और पूरी कैबिनेट काम में लगी हुई है। हम इस पर बात नहीं करना चाहते कि पुरानी सरकार क्या देकर गई और क्या नहीं? इसकी जगह पर हम इस पर काम करना चाहते हैं कि हम क्या करें, जो जनता के लिए अच्छा हो? लेकिन 'आप' बार-बार बुलवाना चाहती है। शिक्षा विभाग में पिछली सरकार के नेता क्या भ्रष्टाचार कर रहे थे? ये लोग रोज कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जिससे हम इनकी पोल खोल दें।

'दो स्कूलों ने घपले के आरोप के बाद भी बढ़ाई थी फीस'

आशीष सूद ने कहा कि आप सरकार के समय पर दो प्राइवेट स्कूलों पर घपले का आरोप लगा था। हालांकि इसके बावजूद भी इन्होंने फीस बढ़ाई थी और आतिशी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। आज मनीष सिसोदिया और आतिशी कह रहे हैं कि सीएजी से जांच कराएंगे, लेकिन आप ने 10 साल में हर साल केवल 75 स्कूलों की ऑडिट कराई। हालांकि दिल्ली एजुकेशन एक्ट के तहत हर साल स्कूलों की ऑडिट होनी चाहिए।

मनीष सिसोदिया को दी चुनौती

मंत्री ने कहा कि 'पहले ये लोग बोलते थे कि सीबीआई हमारी बी टीम है और अब सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। मैं मनीष सिसोदिया को चुनौती देता हूं कि वे इस आरोप के सबूत लेकर थाने जाएं और शिकायत दर्ज कराएं।' 

ये भी पढ़ें: कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का सवाल: देवेंद्र बोले- 'क्राइम में सबसे आगे दिल्ली, लगाम लगाने में रेखा सरकार नाकाम'